Youtube : भारत में सबसे सबसे ज्यादा Google Search प्लेटफार्म का उसे किया जाता है। इसके बाद YouTube दूसरे नंबर पर आता है। सबसे ज्यादा लोग भारत में यूट्यूब (YouTube) के जरिए वीडियो देखते हैं। यूट्यूब पर वीडियो देखना बिल्कुल फ्री है। लेकिन क्या हो अगर You Tube पर Free Video देखना होगा बंद हो जाए। इसी को लेकर एक बड़ी खबर देखने को मिल रही है जहां पर बताया भी जा रहा है कि अब यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए यूजर्स को अलग से पैसे देने पड़ेंगे।
यूट्यूब पर अभी हाल ही में एक जंग चल रहा है और वह है Ad Blocker जंग। आपको बता दे की कंपनी वीडियो देखने वाले यूजर्स के लिए अब स्पीड कम करने जा रही है जो Ad Blocker का इस्तेमाल करते हैं। यानी अब आपको एड ब्लॉक कर उसे करने पर वीडियो स्पीड स्लो (You Tube Video Speed Slow) मिलने वाली है।
YouTube की तरफ से यह बदलाव पिछले साल से ही किया जा रहे हैं लेकिन अब तक इन्हें लागू भी नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत ही जल्द लागू करने पर विचार किया जा रहा है।
कई यूजर्स को सालों लैंडिंग टाइम महसूस हो रहा है और उनके पास अब एक ही तरीका है या तो वह अड ब्लॉकर के लिए अलग से भुगतान करें या फिर प्रीमियम प्लान खरीदें। YouTube की ऐड ब्लॉकिंग रणनीति घटते रेवेन्यू को देखते हुए लिया गया है। क्योंकि यूजर्स एड ब्लॉक करते हैं तो इसका सीधा असर कमाई पर होता है। YouTube Views एड ब्लॉकिंग को टर्म आफ सर्विस का उल्लंघन माना जाता है।
अगर कोई यूजर्स अड फ्री कंटेंट का आनंद लेना चाहता है तो उसके लिए यूट्यूब (YouTube) की तरफ से अलग से paid प्रीमियम सर्विस दी जाती है। लेकिन बहुत सारे यूजर्स थर्ड पार्ट ऐड ब्लॉगर लगाकर ऐड को ब्लॉक कर देते हैं। अब कंपनी ने इससे निपटने के लिए अलग रणनीति पर काम करना शुरू किया है।
YOU TUBE के तरफ से दिया जाएगा यह मैसेज
पहला तरीका है कि Pop-Up मैसेज की मदद से इसे रोका जाता है। क्योंकि अड ब्लॉकर उसे करने का सीधा मतलब होता है कि आप यूट्यूब की टर्म आफ सर्विस पर लॉक लग रहे हैं। यूजर्स को इसके बाद एक मैसेज दिया जाता है और उनसे एड ब्लॉक कर हटाने का रिक्वेस्ट किया जाता है हालांकि कई यूजर्स को इस चेतावनी से कोई फर्क नहीं पड़ता है जबकि दूसरी रणनीति के तहत यूट्यूब की तरफ से वीडियो की स्पीड स्लो भी कर दिया जाता है।
ये भी पढ़े >>>
अपने जमीन पर खाली जगह में लगवाए Jio 5G टॉवर, बिना कुछ किया काम आएंगे ₹25000 महीना।