Ration Card New Rules 2024 : राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है। आप सभी को बता दे की राजस्थान सरकार के द्वारा अब राशन डीलरों को अब ई तराजू से लैस करने की तैयारी में जुट गई है। आईए जानते हैं ई तराजू क्या होता है? और यह आप लोगों को जानना क्यों जरूरी है?
Ration Card New Rules 2024
अगर आप राजस्थान से हैं तो राशन कार्ड से जुड़े यह नियम को जरूर जान लेना चाहिए। क्योंकि सरकार के द्वारा अब ई तराजू लगवाए जायेंगे। यह तराजू राशन डीलर के पास उपलब्ध पोस मशीन से लिंक होगा कोई भी राशन डीलर राशन की कटौती नहीं कर पाएगा इसी में काम प्रदर्शित होगी और राशन डीलर तोल में छेड़छाड़ अब नहीं कर सकेंगे राशन की कालाबाजारी अब रुक जाएगी।
यदि कोई राशन डीलर तराजू को पोस्ट मशीन से लिंक नहीं करता है यह उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर कार्यवाही होगी। ई तराजू को पोस्ट मशीन से लिंक किए जाने के पश्चात अंगूठे लगते हैं कार्ड की यूनिट स्कैन हो जाएगा एक कार्ड की तोल पूरी होने के बाद ही दूसरा कार्ड सक्रिय हो पाएगा यदि डीलर इसे तकनीकी छेड़छाड़ करता है तो उसकी शिकायत सामने आती है तो ग्राहक उसकी शिकायत कर सकता है।
मशीन से हुई छेड़छाड़ तो होनी जरूरी कार्यवाही।
आपको बता दी की तराजू के सीरियल नंबर विधिक माप विज्ञान की ओर से पंजीकृत किए जाएंगे ऐसे में इसे लगने के बाद सेंसर डीलर के पास उपलब्ध ही पोस्ट मशीन इंटरनेट के माध्यम से जुड़ जाएगा। ई पोस मशीन पर उपभोक्ता का अंगूठा स्कैन होते ही ई तराजू सक्रिय हो जाएगा कार्ड में जितनी यूनिट होगी उतना राशन अपने आप ही टोल लिया जाएगा जब तक एक उपभोक्ता की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होती है तब तक दूसरा कार्ड इसमें सक्रिय नहीं किया जाएगा यदि छेड़छाड़ की तो मशीन रुक जाएगा जिसे फिर से नए सिरे से चालू करना पड़ेगा।
अब राशन डीलर नहीं कर पाएंगे आपकी राशन चोरी
आपने अक्सर देखा होगा कि राशन डीलर राशन देने के क्रम में दंडी मार लेते हैं यानी कि अनाज का घोटाला कर लेते हैं। लेकिन सरकार के द्वारा ई पोस मशीन के जरिए अब यह नामुमकिन हो जाएगा। अब ना ही राशन डीलर आपकी राशन कम दे सकेंगे और ना ही मनमानी कर सकेंगे।
ये भी पढ़े >>>
Income Tax : सालाना 8 लाख कमाई वालों को नहीं देना होगा एक भी रुपया इनकम टैक्स, कर लो यह काम।
अपने जमीन पर खाली जगह में लगवाए Jio 5G टॉवर, बिना कुछ किया काम आएंगे ₹25000 महीना।