State Bank Of India : अगर आप भी एसबीआई के कस्टमर हैं तो आपके लिए नए साल का ऑफर SBI के तरफ से लाया गया है। जिसका लाभ लाखों खाताधारक को मिलेगा। आपको बता दे की एसबीआई ने स्पेशल होम लोन की कैपन की शुरूआत किया था।
जिसकी तारीख 31 दिसंबर 2023 थी लेकिन अब इससे बढ़कर 31 जनवरी 2024 तक कर दिया है। बैंक ने इस बारे में जानकारी दिया है इस ऑफर के तहत लाखों ग्राहक 65 बीपीएस तक छूट पा सकते हैं। यह छूट मंत्र होम लोन के लिए ही मान्य है होम लोन की ब्याज दर सिविल स्कोर के आधार पर तय किया जाता है।
SBI सिबिल स्कोर क्या होता है?
सिबिल स्कोर (CIVIL Score) मानव का एक महत्वपूर्ण अंक होता है। सिबिल स्कोर 3 अंक का होता है और किसी भी व्यक्ति का फाइनेंशियल क्रेडिबिलिटी और हिस्ट्री के बारे में बताता है। इसी के आधार पर आपको होम लोन (SBI Home Loan) या फ्री किसी और प्रकार का लोन दिया जाता है। आपने अपनी लोन या क्रेडिट कार्ड को किस प्रकार से मैनेज किया है इसमें सभी जानकारी बताई रहती है।
इस बारे में यह संख्या जानकारी देती है कि सिविल स्कोर की वैल्यू 300 से 900 के बीच सभी व्यक्ति की होती है। एक्सपर्ट के अनुसार पेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट हिस्ट्री का नाम न्यू क्रेडिट, एप्लीकेशन पब्लिक रिकॉर्ड और कल बाकी लोन से किसी भी शख्स के सिविल स्कोर को प्रभाव पड़ता है।
ये भी पढ़े – SBI : एसबीआई ग्राहकों के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, बैंक ने अचानक जारी कर दिया यह नया नियम, जानिए पूरा खबर।
इतने सिविल स्कोर (SBI Civil Score) पर मिलेगी लोन में छूट
आप सभी को बता दे कि सिविल स्कोर व्यक्ति का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्कोर होता है। अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से 800 या उससे ऊपर है तब आपसे 8.60 फ़ीसदी का ब्याज लिया जाता है। इस पर आपको 65 बीपीएस यानी कि 0.55 फ़ीसदी की छूट भी दी जा रही है। 700 से 749 तक के सिविल स्कोर पर आपको इस ऑफर के तहत 0.55 फ़ीसदी की छूट दी जा रही है।
इसके बाद आपको 8.70 फ़ीसदी की दर से लोन मिलेगा लेकिन यदि आपका सिविल स्कोर 500 से 699 के बीच होता है तो आपको बैंक किसी भी प्रकार का कोई छूट नहीं देता है आपको इस सिविल स्कोर पर 9.45 फ़ीसदी और 9.65 फ़ीसदी की दर से लोन चुकाना होगा।
ये भी पढ़े >>> PNB : पीएनबी ग्राहकों को बल्ले बल्ले, नए साल पर PNB बैंक ने अपनी सभी ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा।