UPI Payment Charge : भारत में लगभग अधिकतर लोग यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) का इस्तेमाल करते हैं। आप सभी को बता दे की यूपीआई पेमेंट पर मुसीबत अभी टला नहीं है। क्योंकि सरकार के द्वारा एक और नियम को जोड़ा गया है। वह यह नियम है कि यूपीआई पेमेंट पर अब देना होगा चार्ज लिए जानते हैं किस प्रकार का आप लोगों को चार्ज देना पड़ेगा।
UPI Payment News
आजकल बहुत आसानी से अपने पॉकेट से Smartphone निकलते हैं और लोग पेमेंट कर देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर यूपीआई पेमेंट पर चार्ज देना पड़े तो क्या होगा? जी हां आपने सही सुना UPI आधारित पेमेंट के लिए अब चार्ज देना पड़ सकता है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के प्रमुख दिलीप अश्विनी संकेत दिया है कि बड़े व्यापारियों को अगले 3 साल में यूपीआई आधारित भुगतान के लिए उचित शुल्क देना अनिवार्य हो जाएगा। एलपीसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ के द्वारा कहा गया कि वर्तमान में हमारा पूरा ध्यान कैश के लिए एक व्यवहारिक पेमेंट ऑप्शन प्रोवाइड करना और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस की सावकार्यित बढ़ाने पर केंद्रित है।
NPCI हेड ने UPI Payment पर दिए बड़े संकेत
एनपीसीआई हेड दिलीप अश्विन ने कहा कि लॉन्ग टर्म नजरिया से एक उचित शुल्क लगाया जाएगा यह शुल्क छोटे व्यापारियों पर नहीं बल्कि बड़े कारोबारी पर लगाया जाएगा। मुझे नहीं पता कि यह सब कब लागू होगा लेकिन एक से दो वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 3 वर्ष में यह संभव हो जाएगा। यूपीआई पर चार्ज एक विवाद पद मुद्दा रहा है। उद्योग जगत से इस तरह के चार्ज लगाने की मांग उठ रही है।
ये भी पढ़े >>>
UPI New Rule : यूपीआई का नया नियम, 4 घंटे नहीं होगी Payment, इन सभी यूजर्स पर लगेगी रोक।
Bank Loan 2024 : बिना किसी ग्राइंडर के यह बैंक दे रहा है 20 लख रुपए का लोन, ब्याज भी लगेगा सबसे कम।