Punjab National Bank : अगर आप भी पंजाब नेशनल के कस्टमर हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर निकलकर आ रही है। नए साल की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक के तरफ से एचडी की ब्याज दरों पर अपने सभी कस्टमर के लिए इजाफा कर दिया है। बैंक की नई दरों को 1 जनवरी से लागू कर दिया गया है आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से।
PNB FD Rate : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने नए साल में बड़ा तोहफा दिया है। नए साल में बैंक ने FD पर ब्याज दर बढ़ा दिया है। बैंक ने एफडी पर 45 बेसिस प्वाइंट यानी 0.45 बढ़कर हो गई है। हालांकि कुछ FD दर को घटाया भी गया है। यह नई दर 1 जनवरी 2024 से लागू हो चुका है। पंजाब नेशनल बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों की FD माहिया करवाती है। इस पर 3.50% से 7.25% के बीच FD ब्याज दर को रखा है।
पंजाब नेशनल बैंक ने बढ़ाया इन FD पर ब्याज दर
PNB बैंक के तरफ से 180 दिन से 270 दिनों की FD पर आम जनता को खुशी देते हुए FD रेट 5.50 प्रतिशत से बढ़कर 6% कर दिया है। 271 दिन से 1 साल से काम की FD पर पीएनबी ग्राहक को FD ब्याज दर 5.80 % से बढ़ाकर 6.25% कर दिया है। बैंक ने 400 दिनों की एचडी पर ब्याज 6.80 फ़ीसदी से बढ़कर 7.25 फ़ीसदी कर दिया है। बैंक ने 444 दिनों की FD पर ब्याज दर 0.45 प्रतिशत घटा दिया है। अब 444 दिनों की FD पर ब्याज 6.80 फीसदी कर दिया है।
SBI Bank Latest News -यहाँ से देखे
खबरे और भी है इसे भी पढ़े >>>>
SBI : एसबीआई ग्राहकों को बल्ले बल्ले, नए साल पर SBI बैंक ने अपनी सभी ग्राहकों को दे दिया बड़ा तोहफा।
Anganwadi Bharti 2024 : आंगनवाड़ी में आई 10th पास महिलाओं के लिए बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन।