SBI : एसबीआई ग्राहकों के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, बैंक ने अचानक जारी कर दिया यह नया नियम, जानिए पूरा खबर।

SBI ATM Rule 2024 : अगर आप भी एक भारतीय हैं और भारत भारत देश में रहते हैं तो आप सभी के लिए एक बहुत ही बड़ा अपडेट स्टेट बैंक आफ इंडिया की तरफ से है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के द्वारा एटीएम से कैश (Cash) निकालने का तरीका बदल दिया है। जिससे एसबीआई के ग्राहकों पर एक और मुसीबत आ गई है। आप सभी को बता दे की एसबीआई के द्वारा धोखाधड़ी से बचने के लिए जल्द ही यह नियम एसबीआई के एटीएम कार्ड (SBI ATM Rule 2024) पर लागू होते नजर आएंगे। यानी अधिकृत लेनदेन के खिलाफ आवृत्ति सुरक्षा के रूप में यह कार्य करेगा।

SBI ATM Rule 2024

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुताबिक अगर आप एटीएम से पैसे निकलते वक्त बैंक ग्राहक को ट्रांजैक्शन पूरा करते वक्त ओटीपी शेयर करने होंगे ताकि यह सुरक्षित हो सके की एटीएम यूजर्स यह चाह रहा है या नहीं आप सभी लोगों को बता दे की OTP एक प्रणाली जनित 4 अंको की संख्या होता है।

SBI ATM Rule 2024

आप सभी लोगों को बता दे कि देश की सबसे बड़ी ऋण दाता एसबीआई ने 1 जनवरी 2020 से ओटीपी आधारित नगद निकासी सेवा शुरू किए थे। एसबीआई समय-समय पर सोशल मीडिया और भी प्लेटफार्म के माध्यम से एटीएम धोखाधड़ी के बारे में जागरूक फ्लेट रहते हैं कंपनी अपने सभी ग्राहकों को इस सेवा का लाभ उठाने की अपील भी करते हैं।

₹10000 या उससे अधिक की लेनदेन के लिए ओटीपी की सख्त जरूरत होगा।

अब यह सर्विस एसबीआई ग्राहकों को एटीएम से कैश निकलते समय दिखेगा। एसबीआई में यह नया नियम बढ़ाते फ्रॉड साइबर क्राइम को देखते हुए बनाए गए हैं आप सभी को बता दे की एसबीआई के एटीएम से सिंगल ट्रांजैक्शन में ₹10000 या इससे ज्यादा के निकासी करने वाले ग्राहकों को ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ेगी।

ये भी पढ़े >>> PNB : पीएनबी के कस्टमर के लिए डबल खुशखबरी, नए साल में दूसरी बार दिया Account Holders को तोहफा। देखे पूरी खबर।

ओटीपी का उपयोग करके नगद निकासी करें

आप सभी लोगों को बता दे की एसबीआई एटीएम से कैश निकलते समय आपके पास आपका डेबिट कार्ड और मोबाइल नंबर जरूर होना चाहिए जिस पर आपका ओटीपी आएगा और फोन पर प्राप्त ओटीपी को एटीएम स्क्रीन पर दर्ज करेंगे और आप अपना पैसा निकाल पाएंगे।

निष्कर्ष :- आज किस आर्टिकल में मैंने आपको बताया एसबीआई के नए नियम (SBI ATM New Rule) अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप इसी तरह की जानकारी के लिए आप टेलीग्राम चैनल के साथ व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करें।

ये भी पढ़े >>> SBI : एसबीआई बैंक में खाता है वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस प्रकार अपने मोबाइल से जल्दी ले लो ₹100000।

PNB Latest News  यहाँ से देखे 
Join Telegram Click Here 

 

Disclaimer : आप सभी को यहां पर एसबीआई के माध्यम से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया बताई गई है। इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से ना किसी भी प्रकार की कोई लोन दी जाती है। आप लोन लेने की प्रक्रिया को अधिक जानने के लिए आप अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही आप फ्रॉड कॉल से दूर रहे। क्योंकि आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सारे फ्रॉड हो रहे हैं। इसलिए जितना हो सके उतना लोन से संबंधित कॉल से दूर रहे। धन्यवाद।

Ankit वैश्यकीयार

Ankit Vaishykiyar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Ankit Vaishykiyar is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment