PNB : अगर आप भी खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सहित इन आठ प्राइवेट बैंक में है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आपको यह खबर जरूर जानना चाहिए। एनपीए के कारण बैंक को काफी ज्यादा नुकसान होता है ऐसे में बैंक पर जितना ज्यादा एनपीए होता है उनकी हालत उतना ही ज्यादा खराब होती है। ऐसे में आठ ऐसे बैंक है जिनकी हालत हालत खराब है और एनपीए के बोझ तले दवे हुए हैं। आखिर क्या है एनपीए (NPA), आईए जानते हैं?
NPA क्या है?
सबसे पहले आप सभी को जानना जरूरी है कि बैंकों में NPA का मतलब क्या होता है? NPA को ठेठ भाषा में समझा जाए तो बैंकों में फंसा हुआ कर्ज। यानी बैंकों पर डूबा हुआ लोन। जब कोई बैंक से लोन लेता है तो उसे चुकता नहीं है तो बैंक द्वारा दी गई लोन की राशि फस जाता है ऐसे में बैंक एनपीए घोषित कर देता है। जितना अधिक ज्यादा एनपीए होता है बैंक की शाखा उतनी ही खराब होती जाती है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) सहित इन 8 बैंक पर है NPA का बोझ ज्यादा।
आपको बता दे कि देश के चर्चित बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) सहित आठ बैंक ऐसे हैं जो NPA के बोझ तले दबे हुए हैं। आठ बैंकों में से चार सरकारी और चार प्राइवेट बैंक शामिल है। इन सभी बैंकों में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थिति सबसे खराब है। दूसरी तिमाही में इसका नेट एनपीए (NPA) 1.46 फ़ीसदी है इसके साथ ही केरल वेस्ट प्राइवेट बैंक, साउथ इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बंधन बैंक, बैंक आफ इंडिया, पंजाब एंड सिंद बैंक और सिटी यूनियन बैंक शामिल है।
लोन नहीं चुकाने वाले ग्राहक का क्या होता है?
अगर आप बैंक से लोन लेते हैं और लोन को नहीं चुके हैं तो उन ग्राहकों को क्या होता है आईए जानते हैं।
जब कोई ग्राहक बैंक से लोन (Bank Loanले लेता है और भुगतान नहीं कर पता है तो उसका सिविल स्कोर खराब हो जाता है ऐसी स्थिति में ग्राहक को अगली बार लोन लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए ग्राहक को चाहिए कि लोन बैंकों में जरूर चुकाना चाहिए।
जब किसी व्यक्ति का सिविल स्कोर खराब होता है तो उसे लोन नहीं मिलता है और जब ऐसी स्थिति में उन्हें लोन मिलता है तो उनके अधिक ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।
ये भी पढ़े >>>
Income Tax : सालाना 8 लाख कमाई वालों को नहीं देना होगा एक भी रुपया इनकम टैक्स, कर लो यह काम।