Up Latest News : यूपी में अब घर के पास ही हो जाएंगे रजिस्ट्री धांधली रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम ने उठाएं ये बड़े कदम

Up Latest News :

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं तो आप सभी को बता दें कि डीएम की रिपोर्ट के आधार पर सीमाओं का नए सिरे से निर्धारित किए जा रहे हैं। ऐसे में स्टाम्पऔर रजिस्ट्रेशन विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दिए हैं 100 से 150 गांवों के साथ ही शहरों में वार्ड के हिसाब से उप निबंधक ऑफिस बनाया जा रहा है।

ऐसे में आपको मालूम होना जरूरी है कि कि राज्य सरकार ने शहरो का दायरा नए सिरे से तय किए हैं। नई नगर पंचायत बनने के साथ ही बड़े शहरों में कई गांवों को शामिल किए गए हैं।

Up Latest News :

ऐसे में संपत्तियों का रजिस्ट्री करने में लोगों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए जरूरत के हिसाब से नए निबंधन ऑफिस खोले जा रहे हैं । साथी धांधली रोकने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्री की व्यवस्था किए गए हैं । नए खुल रहे उप निबंधक ऑफिस में ऑनलाइन सारी सर्विसेज दिए जा रहे हैं।

यहां नए उपनिबंधक ऑफिस खुल चुके हैं (Up Latest News )

आपको बता दें कि चित्रकूट ,सुल्तानपुर आदि में उपनिवंधक ऑफिस खोले जा चुके हैं। सीमाओं के आधार पर यह निर्धारित किए गए हैं की नई तैनाती होने तक इन ऑफिसों को अतिरिक्त प्रभार देकर काम शुरू कर दिए गए हैं स्थाई तैनाती जल्द होंगे।

रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1908 में मौजूद व्यवस्था के आधार पर नए सिरे से सीमाओं का निर्धारण करते हुए इस तरह की व्यवस्था लोगों के लिए किया जा रहे हैं।

ये भी ढ़ें >>>>

Airtel का नया प्लान, ₹155 में सबकुछ फ्री, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा, Airtel Lo Recharge Plan 155 Rupees

Amit Kumar

हलो मैं अमित कुमार, मैं ब्लॉगिंग के इस फील्ड में 2 सालो से कार्यरत हूँ। मैं अभी ग्रेजुएशन पार्ट 3 में हूँ। मैं पढाई के साथ साथ ब्लॉगिंग के फिल्ड में अपना कैरियर बना रहा हूँ। मैं पढाई, नौकरी समाचार, सरकारी योजना तथा मोटर कार, न्यूज़ पॉलिटिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करता हूँ।

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment