Railway News :
आप स्लीपर और जनरल क्लास में सफर करने वाले लोगों को बल्ले वाले होने वाले हैं। इन दोनों क्लास से सफर करने वाले यात्रियों को खास ट्रेन मिलने वाले हैं। यहां पर जीस स्लीपर श्रेणी की ट्रेन की बात किए जा रहे हैं । उसकी ना तो बावजूद स्लीपर पर ट्रेनों की तुलना स्पीड बढ़ाएंगे और ना ही स्टेशनों की दूरी काम हो रहे हैं।
मौजूदा समय में भारतीय रेलवे में दो तरह की ट्रेनों का संचालन हो रहे हैं पहले जिसमें इंजन लगते हैं इस श्रेणी में शताब्दी राजधानी समेत सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेन आते हैं। दूसरा ट्रेन सेट है इसमें वंदे भारत और ईएमयू ट्रेन आते हैं भारतीय ट्रेन ने सेठ में नई तकनीक पुश पुल को इंट्रोड्यूस किए हैं इस ट्रेन का नाम अमित भारत दिए गए हैं। खास बात यह है की ट्रेन में आम लोगों को और श्रमिक लोगों के लिए चलाए जा रहे हैं जिसमें स्लीपर और जनरल क्लास होंगे।
Railway News :
आप सभी को बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताएं कि देश में पहली बार पुष्प पल तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहे हैं। वंदे भारत समेत और ट्रेन सेट में दो कोच के बाद मोटर लगे होते हैं । लेकिन इसमें आगे और पीछे दो इंजन लगे हैं इस बंदे भारत का मॉडिफाई वर्जन माना जा सकता है साथ ही दो कोचों को आपस में जोड़ने के लिए से मी परमानेंट का कपलिंग लगे हैं।
ये भी पढ़े >>>> Petrol – Diesel Price: ₹10 तक सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल नए साल में मोदी सरकार देंगे सभी लोगों को बड़ा तोहफा
Railway News :
दो इंजन का सबसे बड़ा फायदा ट्रेन का पिक अप ज्यादा होंगे इससे ट्रेन धीमी होंगे और कम समय में दोबारा से स्पीड पकड़ लेंगे रेल मंत्री बताएं कि ट्रेन की स्पीड से उतना फर्क नहीं पड़ते हैं। जितना उसके पिकअप से पढ़ते हैं ट्रेन रास्ते में पढ़ने वाले कर्वे ब्रिज और सिग्नल में धीमी होते हैं और उसे दोबारा से स्पीड पकड़ता में समय लगते हैं । लेकिन अमृत भारत ट्रेन कम समय में दोबारा से स्पीड पकड़ सकते हैं इस तरह गंतव्य में तक उन स्लीपर ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा पहुंच जाएंगे।
Old Note Sell : अगर ये नोट है तो बेचो और कमाओ लाखों रुपए, यहाँ से बेचे ऑनलाइन
Jio ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, मिलेगा मात्र 999 रुपया में, फीचर्स से होगा लैस।
LPG Gas Cylinder New Rules 2024 : गैस सिलेंडर बालों के लिए खुशखबरी, 1 जनवरी से नया नियम लागू।
ट्रेन यात्रियों को बल्ले बल्ले, अचानक रेल मंत्री ने दे दी बड़ी खुशखबरी, सभी को मिलेगा कंफर्म टिकट।