Pm Kisan Yojan Refund :
यूपी के बदायूं जिले के 2000 से अधिक किसानों को बड़े झटके लगे हैं इन किसानों ने अब प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि हासिल कर लिए हैं जो वापस करने होंगे समय पर किसान सम्मन निधि वापस नहीं करने पर इन लोगों के खिलाफ रिकवरी की कार्रवाई किए जाएंगे। दरअसल यह ऐसे किस है जो आयकरदाता है ऐसे किसान सम्मन निधि की श्रेणी में नहीं आते हैं। ऐसे किसानों की लिस्ट विभाग ने तैयार किए हैं इन सभी किसानों से अब सम्मान निधि की रिकवरी किए जाएंगे।
Pm Kisan Yojan Refund :
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के लिए जनपद के 4पॉइंट 84 लाख किस पात्र हैं इन किसानों में 2060 आयकर फाइल रिटर्न करने वाले किसानों ने पीएम किसान सम्मन निधि का लाभ ले लिए हैं। जबकि नियमअनुसार आयकरदाता किसान सम्मन निधि का लाभ नहीं ले सकते हैं । आयकरदाता किसानों द्वारा सम्मान निधि लेने की पुष्टि पीएम पोर्टल के माध्यम से प्राप्त डाटा से हुए हैं । कृषि अफसर ने पीएम पोर्टल से आयकर दाता किसने की सूची निकाल लिए हैं यह समान निधि डीडी कृषि कार्यालय से संपर्क कर डीडी एग्री कल्चर एंड फाइनेंस कंट्रोलर लखनऊ के खाते में वापस करने होंगे। डीडी कृषि मनोज कुमार ने बताए हैं कि जिन आयकरदाता किसानों ने सम्मान निधि लिए हैं वह खुद से वापस कर दें अन्यथा रिकवरी की कार्रवाई किए जाएंगे।
ये भी पढ़े >>> Up Bijli Bill Latest News : यूपी के इन किसानों को 4 महीने के लिए भी मिलेंगे बिजली कलेक्शन देने होंगे मात्रा इतने रुपए |
पहले से 15वीं किस्त का लाभ (Pm Kisan Yojan Refund )
गत माह तक पीएम किसान सम्मन निधि की 15 में किस्त जारी हो चुके हैं । जो किसान आयकरदाता है इन किसानों ने पहले से लेकर 15 में किस्त तक का लाभ लिए हैं पीएम किसान सम्मन निधि गलत तरीके से लेने वाले किसान अब परेशान हैं।
ब्लॉक कमी जाएंगे किसानों के घर (Pm Kisan Yojan Refund )
अगर आयकर दाता किसान खुद से किसान सम्मन निधि वापस नहीं करते हैं। तो ब्लॉक स्तरीय कृषि कर्मचारी किसानों के घर जाएंगे। और सम्मान निधि वापस करने की प्रक्रिया पूरी पूरी करेंगे । आयकरदाता किसान सम्मन निधि वापस नहीं करते हैं तो कार्रवाई कराए जाएंगे।
Old Note Sell : अगर ये नोट है तो बेचो और कमाओ लाखों रुपए, यहाँ से बेचे ऑनलाइन
Jio ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, मिलेगा मात्र 999 रुपया में, फीचर्स से होगा लैस।
LPG Gas Cylinder New Rules 2024 : गैस सिलेंडर बालों के लिए खुशखबरी, 1 जनवरी से नया नियम लागू।
ट्रेन यात्रियों को बल्ले बल्ले, अचानक रेल मंत्री ने दे दी बड़ी खुशखबरी, सभी को मिलेगा कंफर्म टिकट।