Paytm Axis Bank News : पेटीएम पर जब से गहरा संकट छाया है तब से Paytm के मालिक अलग एक रास्ता खोज रहे हैं। जिससे कि पेटीएम को फिर से जिंदा किया जा सके। फिलहाल पेटीएम का नाम मार्केट से खत्म होता जा रहा है। लोग Paytm का Use करने से डर रहे हैं।
लेकिन Axis Bank के CEO के द्वारा पेटीएम को लेकर एक अच्छी बात कही गई है। दरअसल- Axis Bank के मालिक अमिताभ चौधरी जी के द्वारा कथित तौर पर कहा गया है कि अगर रिजर्व बैंक हमें पेटीएम के साथ काम करने का अनुमति देता है तो निश्चित रूप से हम इसके साथ काम करना चाहेंगे।
Paytm Axis Bank News
पेटीएम पर गहराते संकट के बीच प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक Axis Bank आगे आया है। Axis Bank के CEO अमित चौधरी जी के द्वारा कहा गया है कि Axis Bank फिंच फॉर्म के साथ काम करने में दिलचस्प है। बैंक की ओर से कहा गया है कि अगर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के तरफ से ऐसा करने के लिए अनुमति मिलता है तो वह पेटीएम के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है आपको बता दे कि रिजर्व बैंक (RBI) पेटीएम की बुकिंग यूनिट पेटीएम पेमेंट बैंक की सेवाओं को 29 फरवरी से बैंक करने का आदेश जारी कर दिया है।
ये भी पढ़े >>> UPI Government New Plan : यूपीआई को लेकर सरकार का नया प्लान।
Paytm लवर के लिए बड़ी खुशखबरी Paytm के साथ Axis Bank
दरअसल आपको बता दे कि ज्यादातर लेनदेन और करीब 75 फ़ीसदी ग्रास वैल्यू उसके लोकप्रिय ऐप पर यूपीआई का Use करने वाले यूजर्स के जरिए आता है। इसकी पेरेंट्स कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड UPI अप के रूप में पेटीएम ब्रांड का संचालन करती है और इसका अभी तक किसी भी दूसरे कमर्शियल बैंक के साथ कोई संबंध भी नहीं है।
बिजनेस टुडे पर छापी गई रिपोर्ट के अनुसार कथित तौर पर एक कार्यक्रम के दौरान एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने पेटीएम के साथ काम करने में दिलचस्प दिखाई है।
ये भी पढ़े >>> PhonePe और Google Pay पर सरकार लेगी बड़ा एक्शन, हो जाए सतर्क।
Axis Bank के CEO ने कहा यह बात
आप सभी को बता दे की एक्सिस बैंक के सीईओ अमित चौधरी जी के द्वारा कहा गया है कि यदि नियामक रिजर्व बैंक आफ इंडिया हमें पेटीएम के साथ काम करने का अनुमति देता है तो निश्चित रूप से हम उनके साथ काम करेंगे। क्योंकि वह इस सेक्टर का सबसे महत्वपूर्ण प्लेयर है जो पुराना प्लेयर है और इस एक्सिस बैंक के ग्रुप एग्जीक्यूटिव, एफ्लूएंट बैंकिंग, एनआरआई, कार्ड और पेमेंट अर्जुन चौधरी का कहना है कि अब 31 जनवरी को रिजर्व बैंक ने पेटीएम पर कार्रवाई की थी। इसके बाद बैंक पेटीएम के साथ बिजनेस पर चर्चा कर रहा है।
ये भी पढ़े >>> Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Jio Bharat B2 स्मार्टफोन मिलेगा मात्र ₹999 में।