RBI Big News (Indian Money) : भारतीय नोटों की बात की जाए तो इस पर महात्मा गांधी की फोटो छपी होती है। अगर देश की आजादी के बाद देखा जाए तो केंद्रीय बैंक के फैसले के बाद महात्मा गांधी की फोटो छपी थी। इसके बाद अभी तक Indian Currency में महात्मा गांधी का ही फोटो छपा हुआ है। अब एक खबर वायरल हो रही है कि नोटों के ऊपर महात्मा गांधी की फोटो को हटाकर अब दूसरी व्यक्ति के तस्वीर को लगाया जाएगा इस पर आरबीआई के द्वारा क्लियर भी कर दिया गया है आईए जानते हैं पूरी जानकारी।
Zee khabar News, New Delhi : भारतीय रुपए पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर आजादी के बाद से छपा हुआ है। इसमें अब कंफ्यूजन नहीं है। इसके अलावा रिजर्व बैंक (RBI) ने दावे को खारिज कर दिया। जिसमें कहा जा रहा है कि भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी के जगह रविंद्र नाथ टैगोर और डॉ एपीजे कलाम के वाटर मार्क तस्वीर होगी। आरबीआई (Reserved Bank Of India) के द्वारा यह बयान में कहा गया है कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है यह महज एक अफवाह है।
Indian Money
भारतीय करेंसी (Indian Money) पर गांधी जी का फोटो सिर्फ तस्वीर नहीं है या हिंदुस्तान का करेंसी का ट्रेडमार्क भी है। आपको बता दे की प्रोटेक्ट फोटो नहीं बल्कि गांधी जी की चलेंगे तस्वीर है इसी तस्वीर से गांधी जी का चेहरा प्रोटेक्ट के रूप में मिलाया गया था।
आप सभी को बता दे कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर वाला सबसे पहले ₹1, ₹2, ₹5, ₹10 और ₹100 के नोट पर छापी गई थी। जिसमें से गांधी सेवाग्राम में बैठे दिखाई दे रहे हैं। ₹1 के नोट में सिक्के के अंदर गांधी जी का चेहरा भी दिखाया गया था लेकिन वह पप्रोटेक्ट नहीं था।
इसी के बाद अक्टूबर 1987 में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India Latest News) के द्वारा ₹500 का नोट जारी किया गया जिसमें महात्मा गांधी का स्माइलिंग फोटो शामिल किया गया। इस नोट में लायन कैपिटल और अशोक स्तंभ पर वाटर मार्क भी था भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक साल 1996 में महात्मा गांधी की तस्वीर वाले नोट चलन में आए थे।
इसी प्रकार ₹5, ₹10, ₹20, ₹100 ₹500 और ₹1000 के नोट छापे गए हैं। हालांकि 1996 से पहले 1987 में महात्मा गांधी की तस्वीर को वायरमार्क के रूप में इस्तेमाल किया जाता था जो की नोट के बिन तरफ दिखाई देते थे।
ये भी पढ़े >>>
Shri Ram Currency : श्रीराम सीरीज के ₹500 के नोट के तस्वीर हुई वायरल , जानिए क्या है सच्चाई