Dilwale Dulhania Le Jayenge Movie Behind The Scenes : देखिए फिल्म वाले लोगों को कैसे चुतिया बनाते हैं।

Dilwale Dulhania Le Jayenge Movie Behind The Scenes : एक फिल्म भारत में सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्म है और वह है दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे। यह फिल्म भारत में पर्दे पर धूम मचा दी है। यह फिल्म शाहरुख खान की फिल्म है। मैं बात कर रहा हूं उस मूवी का दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे। यह एक ऐसा फिल्म है जिसे कितनी बार भी देखने पर मन नहीं भरता है। आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की फिल्म मुझे सच्चाई होती है वह बिल्कुल झूठी होती है और एक बड़े पर्दे के पीछे तैयार की जाती है आइए जानते हैं किस प्रकार से दिलवाले दुल्हनिया फिल्म शूटिंग की गई थी।

Dilwale Dulhania Le Jayenge Movie Behind The Scenes

दिलवाले दुल्हनिया फिल्म का सबसे फेमस सीन की बात करें तो फिल्म के लास्ट में जब हीरोइन यानी सिमरन के पिताजी कहते हैं जा सिमरन जी ले अपनी जिंदगी। जिसके बाद शाहरुख खान सिमरन को ट्रेन पर चढ़ाने के लिए अपने हाथ सिमरन की ओर आगे करता है। और यह बहुत ही फेमस सीन है।

आपको बता दें कि यह सीन मुंबई के रेलवे स्टेशन पर शूट की गई थी। और आपको जानकार हैरानी होगी की यह 2 मिनट के सीन के लिए हर बार ट्रेन का इंतजार करना पड़ता था। और ट्रेन आने जाने के बाद यह सीन को तैयार किया गया था।

वैसे इस फिल्म की डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने 2 कैमरा से इस सीन को शूट किया। जिसकी सीन आपको फोटो में देख सकते हैं।

फिल्मों में जो दिखाई जाती है वह सच्चाई नहीं होती है

आप सभी को बता दें कि आप जो फिल्मों में देखते हैं वह 25% भी सही नहीं होती है और लोगों को हमेशा बुड़बक बना दिया जाता है। फिल्म में जो सिम तैयार किया जाता है वह बैकग्राउंड चेंजिंग और VFX की मदद से तैयार किया जाता है।

ये भी पढ़े >>> School Holiday : अचानक भारत में आई डरावनी खबर, 1 जनवरी 2024 से सभी स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश।

Dinesh Zala

Am Dinesh zala professional journalist experience in leading Indian Popular Media Navodaya Times also I ahev experience as international Blog Content Writing i have 7 year experience as SEO and Many topics Content Writing Am from Gujarat Jamnagar district am married person My Age 29 year old my education is BJMC and Network computer engineering Am looking for long term best content writing freelance Work from home job.

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment