4G SIM Ko 5G Mein Kaise Kare 2024 : अगर आपका भी 4G मोबाइल और आप 5G नेटवर्क का मजा लेना चाहते हैं तो यहां पर आपको संपूर्ण जानकारी दी गई है कि आप अपने 4G फोन में 5G नेटवर्क कैसे चलाएं। आईए जानते हैं।
4G SIM Ko 5G Mein Kaise Kare 2024
आप सभी को पता होगा ही एयरटेल और जिओ सभी शहरों में 5G नेटवर्क का जाल बिछ चुका है। अब जिस जगह पर 5G नेटवर्क को लांच किया गया है। और जो वहां पर 4G सिम का इस्तेमाल कर रहे थे। वही सिम 5G मोबाइल फोन में डालकर 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। आईए जानते हैं आप अपनी 4G मोबाइल में 5G सिम का इस्तेमाल किस प्रकार से करेंगे।
अगर आप 4G का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने 5G मोबाइल में लगाकर जरूर देखना चाहिए कि आपका नेटवर्क 5G धर रहा है या नहीं। अगर धरता है तो समझ लीजिए आपके 4G मोबाइल में भी 5G नेटवर्क चलेगा।
इस प्रकार चलाएं 4G फोन में 5G नेटवर्क।
यदि आपके पास 4G इनेबल्ड डिवाइस है और आप चाहते हैं कि अपने 4G Smartphone में 5G नेटवर्क चले तो हम आपको बता दे की 4G मोबाइल में नेटवर्किंग के लिए 4G बैंड्स का इस्तेमाल किया गया है।
5G इंटरनेट के लिए आपके मोबाइल में 5G बैंड का होना बहुत ही अति आवश्यक है लेकिन भारत में अभी 5G इंटरनेट का इंट्रा फेक्चर 4G इक्विपमेंट पर हो रहा है। तो इस आधार पर 4G मोबाइल में 5G इंटरनेट तो चल नहीं सकते लेकिन काफी हद तक आपकी 4G की स्पीड बढ़ जाती है। और आपके 4G में 5G सिम चलेगी लेकिन वह 4G की फुल स्पीड से ही चलेगी।
4G मोबाइल को 5G में कैसे बदलें।
आज भारत में बहुत सारे लोग 4G मोबाइल का ही इस्तेमाल कर रहे हैं बहुत सारे लोग 5G मोबाइल लिए भी नहीं है। अगर अपने 4G मोबाइल को 5G में बदलने के लिए सोच रहे हैं तो 4G बैंड के साथ 5G बैंड भी होना अति आवश्यक है क्योंकि आपका मोबाइल में 5G सपोर्ट हो पाए लेकिन एक पहले से बने हुए मोबाइल में ऐसा करना बहुत ही महंगा पड़ता है इसलिए आम आदमी के बस में ऐसा तो नहीं है और आप 4G मोबाइल में 5G नेटवर्क का आनंद नहीं ले पाएंगे।
4G सिम को 5G में कैसे बदलें
अगर आपके पास 5G मोबाइल है और आप चाहते हैं कि 5G का इंटरनेट का आनंद ले तो ऐसे में आपको बता दे की आपके पास 5G सिम कार्ड होना अति आवश्यक है। आपको अपने नजदीकी रिटेलर की दुकान पर जाना है वहां पर 4G सिम को 5G में अपग्रेड करवाना होगा तभी जाकर आप 5G मोबाइल में 5G इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे।
खबरे और भी है इसे भी पढ़े >>>
Jio का नया प्लान, 299 रुपए में सब कुछ फ्री, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा, Jio Lo Recharge Plan
1 जनवरी 2024 से जियो 5G वेलकम ऑफर बंद, Airtel, Jio Unlimited Free 5G Data Offer Band