Jio Phone 5G Smartphone 2024 : पिछले साल जुलाई में रिलायंस जिओनी ऐलान किया कि वह जल्द ही भारत में अपना पहले 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे डिवाइस के इस वर्ष जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक लॉन्च के संकेत मिले हैं अब 91 मोबाइल ने आगामी जिओ फोन 5G के प्रमुख फीचर्स का खुलासा किए हैं ।रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जियो 5G फोन प्रमुख फीचर्स में नजर आएगा।
गंगा कोडनाम रखे गए हैं (Jio Phone 5G Smartphone 2024)
आपको बता दें की रिपोर्ट के अनुसार जिओ 5G स्मार्टफोन (jio 5G Smartphone) का कोड नाम गंगा रखा गया है । इसका मॉडल नंबर LS1654QB5 है डिवाइस में 6.5 इंची की एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन होने की उम्मीद जताया गया है । जिसका रिफ्रेश रेट 90 HZ होगा अपने स्न्नड्रैगन 180 प्रोसेसर जो कालकॉम का एंट्री लेवल 5G soc है। डिवाइस को पावर देते हैं इस प्रोसेसर को 5G रैम और 32GB स्टोरेज के साथ जोड़े जाएंगे ऐसे में आपको बता दें कि यह जियो 5G वाले स्मार्टफोन इस वर्ष 2024 में सभी को दिलों के जितने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी नया फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह जियो 5G वाले स्मार्टफोन (Jio 5G Smartphone) आप लेकर यह मोबाइल का फायदा उठा सकते हैं।
यह भी देखे >>> Jio 5G Smartphone 2024 : जिओ ने लांच किया मात्र 1499 रुपया वाला स्मार्टफोन, 6000 mAh बैट्री वाला Jio 5G मोबाइल यहां से देखें फीचर्स।
जिओ फोन 5G बैटरी एवं डाटा
डिवाइस में 18 w चार्जिंग सपोर्ट्स के साथ 5000 mAh की बैटरी होने की भी बात कह गए हैं डिवाइस में पीछे की तरफ डुअव रियल कैमरा सेटअप भी किए गए हैं ।13 एमपी का मुख कैमरा और दो एमपी का सेकेंडरी लेंस है ऑप्टिकल्स के लिए इसे फ्रंट में आठ एमपी का कैमरा होने की उम्मीद है । ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 पर आधारित होंगे और क्योंकि इसमें 4G रैम होने की उम्मीद हैAndroid Go संस्करण के बजायAndroid OS के फुल वर्जन की अपेक्षा कर सकते हैं वाई – फाई 802.11a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.1 और एक Syntiant NdP115 हमेशा ऑन Al प्रोसेसर भी मिले हैं।
जिओ 5G फोन का इंडिया में कितना प्राइस है
इन लिगस को को ध्यान में रखते हुए जिओ फोन 5G जिओ फोन 5G 8000 से ₹12000 की कीमत पर एक अच्छी एंट्री लेवल 5G डिवाइस प्रतीत होते हैं।