Bihar National Highway : बिहार में फिर नया नेशनल हाईवे निर्माण , बिछ रहा है सड़कों का जाल।

Bihar National Highway : अगर आप भी बिहार राज्य के नागरिक हैं तो आपको बता दें कि बिहार में दर्जन भर सड़क प्रोजेक्ट का काम चल रहे हैं। इधर पथ निर्माण विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2024 से 2025 में 57,0281 करोड रुपए बजट का प्रस्ताव हुए हैं इसमें योजना मद में 41 94 16 करोड रुपए और स्थापना एवं प्रतिबद्ध मद में 1508.65 करोड रुपए शामिल है। इससे कई सड़कों के निर्माण सहित करीब 13064 किलोमीटर लंबाई में विभागीय पत्तों का रखरखाव वेतन किए जाएंगे । इसके लिए रोड मेंटेनेंस एप्लीकेशन और मुख्यालय स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाए गए हैं इसमें मोबाइल ऐप के माध्यम से सड़कों में खराबी की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो रहे हैं।

Bihar National Highway : पथ निर्माण विभाग की 115 योजनाओं को दिए गए मंजुरी

आपको बता दें कि पिछले एक वर्ष में पथ निर्माण विभाग की 115 योजनाओं को मंजूरी मिले हैं इसके लागत लगभग 64 2994 करोड रुपए हैं । इन योजनाओं में 28 फूल परियोजनाएं 12 आरओबी और 75 अदद सड़क योजनाएं सम्मिलित हैं । इनकी निर्माण प्रक्रिया चल रहे हैं वहीं कल 22 बाईपासों के निर्माण के लिए 556.10 करोड रुपए की मंजूरी दिए गए हैं । छपरा शहर में गांधी चौक से नगर पालिका चौक तक डबल डेकर फ्लाइटओवर पटना में कारगिल चौक से अशोक राजपथ में डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर सोन नदी पर पांडुका पुल अगवानी घाट सुल्तानगंज गंगा सेतु और अंधक नदी पर 70 घाटपुल अतिरिक्त वाटर हुए का निर्माण कार्य किया जा रहे हैं।

Bihar National Highway : एक दर्जन एनएच अपडेट

आपको बता दो कि पटना , गया डोभी ,आरा ,मोहनिया, रजौली ,बख्तियारपुर ,नरेपुर ,पूर्णिया ,मुंगेर, मिर्जा चौकी, ग्लगलिया ,अररिया, असम ,दरभंगा, राम जानकी मार्ग दीघा से बेतिया का फोर लाइन निर्माण हो रहे हैं । आपको बता दें कि महात्मा गांधी सेतु के समांतर फोरलेन नए पुल विक्रमशील सेतु के समानांतर फोरलेन नए पुल का निर्माण प्रगति में है ।

आपको बता दें की गंगा नदी पर दिघवारा शेखपुरा के बीच सिक्स लेन नई पुल का निर्माण शुरू हो चुके हैं। कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन और बख्तियारपुर ताजा पर के बीच फोर लाइन पुल का निर्माण हो रहे हैं । जेपी सेतु के समांतर सिक्स लेन नई पुल का निर्माण अगले कुछ महीनो में शुरू होंगे । जेपी गंगा पथ को पश्चिम में दीघा से शेरपुर तक और पूर्व से दीदारगंज से बख्तियारपुर तक बढ़ाई जा रहे हैं। मीठापुर से राम गोविंद सिंह महुली एलिवेटेड पथ का निर्माण हो रहे हैं।

Bihar National Highway : ग्रामीण सड़कों के लिए 95532.31 करोड रुपए का प्रावधान

आपको बता दें कि राज्य में वित्तीय वर्ष 2024 से 2025 के दौरान ग्रामीण सड़कों को बेहतर बनाने के लिए करीब 953231 करोड रुपए बजट यह प्रावधान किए गए हैं । इसमें स्कीम मद में 7409.13 करोड रुपए और स्थापना एवं एवं प्रसिद्ध व्यय मद में 2123.18 को रुपए शामिल है। ऐसे में राज्य में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना में 100 या इससे अधिक की आबादी के छूटे हुए 7209 टोलो को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए 8283 किलोमीटर लंबाई में सड़क बनेंगे। वित्तीय वर्ष 2024 से 2025 में 1360 किलोमीटर लंबाई में सड़क बनने का लक्ष्य है।

ये भी पढ़े >>> Bullet Train Route Fixed In Bihar : बिहार राज्य में बुलेट ट्रेन का रूट हुआ तय, बक्सर ,आरा और गया में होगा स्टेशन , देखें अपने शहर का रूट

Bihar National Highway : 550 पुलों का भी निर्माण करने का लक्ष्य

आपको बता दें कि अब तक 118348 बसावटी को संपर्कता प्रदान करते हुए 115203 किलोमीटर लंबाई में सड़कों का निर्माण कराए गए हैं । बचे 10942 बसावटी को सांपर्कता के लिए 13962.83 किलोमीटर लंबाई में सड़क बन रहे हैं आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 3 में वित्तीय वर्ष 2024 से 2025 में 2700 किलोमीटर लंबाई में सड़क और 550 पुलों का निर्माण करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ग्रामीण पद अनुरक्षण कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2024 से 2025 में 10000 किलोमीटर लंबाई में मरम्मत होंगे।

येभी ढ़ें >>>> Bihar to Chhattisgarh Train : अब आरा से खुलेगा दुर्ग एक्सप्रेस, बिहार से छत्तीसगढ़ जाना हो जाएगा आसान, जानिए रूट एवं टाइमिंग

Amit Kumar

हलो मैं अमित कुमार, मैं ब्लॉगिंग के इस फील्ड में 2 सालो से कार्यरत हूँ। मैं अभी ग्रेजुएशन पार्ट 3 में हूँ। मैं पढाई के साथ साथ ब्लॉगिंग के फिल्ड में अपना कैरियर बना रहा हूँ। मैं पढाई, नौकरी समाचार, सरकारी योजना तथा मोटर कार, न्यूज़ पॉलिटिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करता हूँ।

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment