Bihar Board DELED Admission 2024 : बिहार बोर्ड डीएलएड एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू , जाने सिटे योग्यता एवं अहम तिथियां

Bihar Board DELED Admission 2024 :  अगर आप भी बिहार बोर्ड डीएलएड में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक है । और आप एडमिशन लेने के लिए इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं तो आप सभी लोगों के लिए बहुत ही बड़ी अपडेट निकाल कर आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड ने डीएलएड कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दिए हैं । आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गया है । अंतिम तिथि 15 फरवरी तक है। सूबे के 306 डीएलएड कॉलेज की 30750 सीटों पर नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा लिए जाएंगे। ऐसे में आप ऑनलाइन आवेदन www.deledbihar.com पर कर सकते हैं प्रवेश परीक्षा 6 से 12 मार्च तक ऑनलाइन संभावित किए गए हैं । परीक्षार्थी आंसर की पर 20 से 25 मार्च तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। रिजल्ट अप्रैल में जारी कर दिए जाएंगे।

वही D.El.Ed कॉलेज में नामांकन के लिए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मेघा सूची एवं नामांकन विकल्प लॉक करने सीट आवंटन स्लाइडअप इत्यादि की प्रक्रिया मई , जून 2024 में आयोजित किए जाएंगे। जून अंक नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर लिए जाएंगे। नए सत्र की शुरुआत जुलाई से हो जाएंगे।

Bihar Board DELED Admission 2024: डीएलएड मे एडमिशन लेने के लिए आपके पास होनी चाहिए यह पात्रता

आवेदक परीक्षार्थी ने 50% अंकों के साथ 12वीं पास किए हो (आरक्षित कैटिगरी के लिए 45 फ़ीसदी) या इंटर परीक्षा में बैठे रहे विद्यार्थी भी फॉर्म भर सकते हैं।

Bihar Board DELED Admission 2024: फीस

जनरल ,ओबीसी ,बीसी – 960 रुपया।

एससी ,एसटी , दिव्यांग – 760 रुपया

समिति द्वारा कहे गए हैं कि सभी संस्थाओं में कुल सीट का 50% विज्ञापन तथा 50% कला वाणिज्य विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होंगे उर्दू विषय के विद्यार्थियों के लिए 10% स्थान आरक्षित होंगे। सरकारी नियम के अनुसार कुल स्वीकृत सीटों में से दिव्यांग के लिए 5% बिहार राज्य के निवासी सेवारत, सेवावृत, दिवंगत, भूतपूर्व ,सैनिक कर्मचारियों के आश्रित पुत्र एवं अविवाहित पुत्री को 5% क्षैतिज आरक्षण देय होंगे।

ये भी ढ़ें >>> Bihar Board Matric Exam 2024 : बिहार बोर्ड में जारी किया नया गाइडलाइन, परीक्षा केंद्र में जूता-मौज पहन कर जाने पर लगी रोक।

Amit Kumar

हलो मैं अमित कुमार, मैं ब्लॉगिंग के इस फील्ड में 2 सालो से कार्यरत हूँ। मैं अभी ग्रेजुएशन पार्ट 3 में हूँ। मैं पढाई के साथ साथ ब्लॉगिंग के फिल्ड में अपना कैरियर बना रहा हूँ। मैं पढाई, नौकरी समाचार, सरकारी योजना तथा मोटर कार, न्यूज़ पॉलिटिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करता हूँ।

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment