ATM New Rules : अधिकांश बैंक ग्राहकों को हर महीने पांच मुक्त लेनदेन के लिए एटीएम निकासी शुल्क मिलते हैं ।ऐसे में अगले महीने तक के सीमा नहीं बढ़ेंगे। अगर आप भी एटीएम कार्ड (ATM Card) का उपयोग करते हैं । तो आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक के अपने एटीएम पर पांच मुक्त लेनदेन करते हैं । जो ₹25000 से अधिक की औसत मासिक शेष राशि के होते हैं आईए जानते हैं इसके बारे में जानते हैं पूरी खबर विस्तार से।
आपको बता दें कि हर महीने देश के सभी बैंक (Bank) अपने ग्राहकों को एक निश्चित सीमा में एटीएम कार्ड देते हैं । ऐसे में ग्राहकों को महीने भर के अंदर चाहे वित्तीय हो या गैर हों हर महीने एटीएम लेनदेन पर अतिरिक्त भुगतान करने होंगे।
ATM New Rules
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में न्यूनतम निर्देशको के अनुसार बैंक प्रत्येक निकासी पर अधिकतम ₹21 तक शुल्क लगा सकते हैं । जो मुक्त लेनदेन की संख्या से अलग है। लिए जाने की कौन से बैंक एक महीने में कितने ट्रांजैक्शन की अनुमति दे रहे हैं और इसके बाद आपको कितना भुगतान करने होंगे।
1 महीने में पीरियड ट्रांजैक्शन कितने होंगे
आपको बता दें कि ज्यादातर बैंक (Bank) के अपने ग्राहकों को हर महीने 5 फ्री लेनदेन देते हैं । अगले महीने तक यह सीमा नहीं बढ़ेंगे अगर इसका उपयोग नहीं किए जाते हैं लिए देश की कुछ प्रमुख बैंकों के नियमों को देखते हैं।
पंजाब नेशनल का एटीएम (PNB ATM)
आपको बता दें कि पंजाब नेशनल (PNB) हर महीने मेट्रो और गैर मेट्रो दोनों क्षेत्रों में अपने एटीएम पर पांच फ्री लेनदेन करते हैं । ग्राहकों को इसके बाद हर बार ₹10 देने होंगे पीएनबी न ग्राहकों के एटीएम पर भी मुक्त लेनदेन करते हैं। तीन मेट्रो सिटी में और पांच गैर मेट्रो सिटी में इसके बाद बैंक ₹21 अतिरिक्त टैक्स वासु लेंगे पीएनबी गैर वित्तीय लेनदेन पर ₹9 का अतिरिक्त कर लगाएंगे।
एसबीआई बैंक का एटीएम (SBI ATM)
भारतीय स्टेट बैंक अपने एटीएम पर पांच मुक्त लेनदेन( गैर वित्तीय और वित्तीय) सहित करते हैं जो ₹25000 से अधिक की औसत मासिक शेष राशि के होते हैं लेनदेन इस राशि से ऊपर सीमित है । एसबीआई एटीएम पर सीमा से अधिक वित्तीय लेनदेन पर जीएसटी के साथ ₹10 का शुल्क लगते हैं। यह प्रति लेनदेन ₹20 है जो जीएसटी के साथ अन्य बैंक एटीएम पर है।
ICICI बैंक एटीएम (ATM)
आपको बता दें कि ICICI बैंक ग्राहकों को गैर मेट्रो क्षेत्र में पांच और छह मेट्रो क्षेत्र में तीन मुक्त लेनदेन प्रति महीने देते हैं । बाद में आइसीआइसी बैंक के एटीएम पर 8.5 रुपए प्रति गैर वित्तीय लेनदेन और ₹21 प्रति वित्तीय लेनदेन का शुल्क लगाए जाते हैं।
एचडीएफसी बैंक एटीएम (HDFC ATM)
एचडीएफसी बैंक एटीएम पर हर महीने पांच मुक्त लेनदेन होते हैं मेट्रो क्षेत्र में तीन लेनदेन और गैर मेट्रो क्षेत्र में पांच लेनदेन की सीमा है। सीमा पर होने पर ग्राहक को 21 रुपए प्रति वित्तीय लेनदेन और आठ पॉइंट पांच रुपए प्रति गैर वित्तीय लेनदेन का शुल्क देने होंगे।