New Rule Fixed Deposit : अगर आप भी भारत देश के निवासी हैं तो आपको बता दें की फिक्स्ड डिपॉजिट देश में एक सुरक्षित निवेश मध्य माने जाते हैं। क्योंकि यह गारंटी रिटर्न की पेशकश करते हैं। फिलहाल इससे जुड़े एक नियम में आरबीआई ने बदलाव की घोषणा किए हैं। जिसका फायदा निवेशकों को मिलेंगे।आपको बता दे कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट Fixed Deposit से समय से पहले पैसा निकालने को लेकर एक नियम बदल दिए हैं । अभी तक बैंक 15 लख रुपए तक की एफडी पर समय से पहले विड्रॉल की सुविधा देते हैं । लेकिन अब केंद्रीय बैंक ने तत्काल प्रभाव से यह रकम बढ़ाकर एक करोड रुपए कर दिए हैं।
इसका मतलब यह है कि आप पैसे की जरूरत पड़ने पर एफडी को मैच्योरिटी से पहले ही थोड़े जा सकेंगे । और निवेश अपनी जमा रकम निकाल पाएंगे।
दो तरह की Fixed Deposit
आपको बता दें कि बैंक दो तरह की एफडी ऑफर FD Offer करता है । जिसमें कॉलेबल और नॉन कॉलेबल शामिल है ।नॉन कॉलेबल एफडी का मतलब यह है कि आप समय से पहले यानी एफडी मेच्योरिटी होने से पहले पैसा निकाल सकते हैं । लेकिन कॉलेबल एफडी (FD) में ऐसा किया जा सकता है । कॉलेबल एफडी में अकाउंट होल्डर मैच्योरिटी से पहले कुछ अमाउंट या पूरा अमाउंट निकाल सकते हैं। हालांकि मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने पर बैंक कुछ जुर्माना वसूलते हैं। लेकिन कॉलेबल एचडी में कोई भी लॉक पीरियड पीरियड नहीं होते हैं । लेकिन नॉन कॉलेबल एवरी पर समस्या एफडी की तुलना में ज्यादा इंटरेस्ट मिलते हैं । क्योंकि इसमें पैसा ब्लॉक हो जाते हैं।
ये हुआ बदलाव
आपको बता दें कि आरबीआई ने 26 अक्टूबर 2023 को एक सर्कुलर में कहे थे कि नॉन कॉलेबल एचडी के लिए समय से पहले निकले जा सकने वाली न्यूनतम राशि को 15 लख रुपए से बढ़कर एक करोड रुपए किए जा रहे हैं। इसका मतलब एक करोड रुपए और उससे कम राशि के सभी डिमेसीट टर्म डिपॉजिट में समय से पहले पैसा निकालने की सुविधा होंगे सर्कुलर में कह गए हैं कि यह निर्देश NRE डिपॉजिट और NRO डिपॉजिट पर भी लागू होंगे। यह सर्कुलर सभी कमर्शियल बैंकों और कोऑपरेटिव बैंकों पर लागू किए गए हैं।
सर्कुलर के मुताबिक बैंकों में प्रीमेच्योर विड्रॉल ऑप्शन के बिना NRE/ NRO फिक्स्ड डिपॉजिट में समय से पहले पैसा निकालने की सुविधा देने होंगे।
आपको बता दें कि मइ 2022 से आरबीआई के लगातार इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी किए जाने के बाद से अब बैंक निवेशकों को एचडी पर आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं इस महीने की शुरुआत में आरबीआई गवर्नर श्रीकांत दास ने कहे फिक्स की डिपॉजिट और लोन रेट में और बढ़ोतरी किए जाने की गुंजाइश अभी बाकी है।
ये भी पढ़े >>> ATM New Rules : एटीएम से पैसे निकालने वालों के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, अब एटीएम से पैसे निकालना पर देने होंगे इतना चार्ज