गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ Vivo का 5G Smartphone, मिल रहा है मात्र ₹15000 में,

vivo t2 5g : तेजी से बढ़ती स्मार्टफोन्स की डिमांड के बीच ये तय करना मुश्किल हो जा रहा है की कौन सा ब्रांड हमारे लिए बेहतर होगा। आज आपको 20,000 हजार रूपये के बजट में आने वाले एक स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं, जिसका नाम Vivo t2 5g है। पिछले साल के मध्य में लॉन्च हुआ ये फोन तेजी से कस्टमर्स के बीच अपनी पकड़ को मजबूत कर रहा है। आइए जानते हैं क्या खास फीचर्स और स्पेकोफिकेशंस vivo t2 5g में हैं और ऑफर्स के साथ इसे कितने में खरीदा जा सकता है।

बैटरी लाइफ

विवो की ओर से लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन बैटरी बैकअप और चार्जिंग के मामले में बेहतर पाए गए हैं, vivo t2 5g भी ऐसा ही नजर आता है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, इसे चार्ज करने के लिए फोन में 44 w का फ्लैस चार्जर भी दिया गया है। कंपनी ये दावा करती है की फ्लैस चार्जिंग के साथ फोन को मात्र 40 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

कैमरा

अच्छी फोटो और वीडियो के लिए vivo t2 5g के बैक साइड में 64 Mp का वाइड और 2 Mp का देप्थ कैमरा साथ ही फ्रंट में 16 Mp का वाइड कैमरा मिल जाता है। रियर कैमरा के साथ पोर्ट्रेट, माइक्रो मूवी जैसी सेटिंग्स भी हैं।

प्रोसेसर

Vivo t2 5g में Qualcomm SM6375 Snapdragon 695 5G (6 nm) प्रोसेसर लगा हुआ है, जोकि एंड्रॉयड 13 और funtouch 13 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के साथ आता है। ये अबतक के सबसे भरोसेमंद प्रोसेसर्स में गिना जाता है।

डिस्प्ले

Vivo की ओर से t2 5g में 6.38 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी हुई है, जोकि 90hz ki रिफ्रेश रेट के साथ है। इसके साथ वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस कई गुना बेहतर हो जाता है।

ये भी पढ़े >>> One Plus 11R हुआ सस्ता, फटाफट खरीद डालो, यह स्मार्टफोन में मिलता है 50 MP कैमरा, 100W Fast Charger, जाने नई कीमत

स्टोरेज

दो अलग अलग रंगों में उपलब्ध ये फोन 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM स्टोरेज विकल्प के साथ आता है। स्टोरेज के साथ कीमत में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

कीमत

ई कॉमर्स वेबसाइट से vivo t2 5g के 6GB+128GB मॉडल को 15999 रुपए और 8GB+128GB को 17999 रुपए में खरीद सकते हैं। बात ऑफर्स की करें तो क्रेडिट कार्ड होने पर 1000 रुपए की अतिरिक्त बचत की जा सकती है।

ये भी पढ़े >>> Jio Recharge Plan : जिओ ने ग्राहकों को दिया तोहफा, अब 155 रुपए में मिलेगा 28 दिन सब कुछ फ्री।

Harsh Singh

मेरा नाम हर्ष है, मैं गोरखपुर उत्तर प्रदेश से हूं, मैं Journalism ke तीसरे साल में हूं और इस साल मेरी डिग्री पूरी हो जाएगी। मैंने डेढ़ साल तक ब्लॉगिंग की है, अभी मैं zeekhabar.in साइट के लिए काम कर रहा हूं

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment