UP Bijali Bill News : नए साल मे बिजली विभाग ने दिया बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका 3 जनवरी से काटने जा रहे हैं ऐसे बिजली उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन

UP Bijali Bill News :

अगर आप भी बिजली बिल उपभोक्ता है तो आप सभी बिजली उपभोक्ताओं को बता दें कि 3 जनवरी से कलेक्शन काटने के लिए भी अभियान शुरू किए जाएंगे आपको बता दें कि अधीक्षक अभियंता जेपी वर्मा ने बताएं कि विशेष अभियान के तहत राजस्व वसूली बढ़े हैं करीब 1000 चोरी के प्रकरण भी निस्तारित हो गए हैं इन पराक्रम से 5 करोड रुपए काम कराए गए हैं वहीं अब ऐसे लोगों के कलेक्शन करते जाएंगे

UP Bijali Bill News :

एक मुशत संविधान योजना के तहत दिसंबर माह में करीब 70 करोड रुपए जमा कर लिए थे इस योजना के तहत जिले में करीब 70000 उपभोक्ताओं ने पंजीयन कर आए थे अब तक जिन बड़े बकाया दरो ने बिल जमा नहीं किए हैं उनकी मोहलत भी खत्म हो चुके हैं

 ये भी पढ़े >>> UP Bijali Bill News : अब मोबाइल पर दिखेंगे यूज्ड यूनिट का डाटा बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर

UP Bijali Bill News :

आपको बता दें कि 3 जनवरी से कलेक्शन काटने के लिए भी अभियान शुरू किए जाएंगे अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने बताए हैं की विशेष अभियान के तहत राजस्व वसूली बढ़े हैं करीब 1000 चोरी प्रकरण भी निस्तारित हो गए हैं इन प्रकरण से 5 करोड रुपए जमा कराए गए हैं

Amit Kumar

हलो मैं अमित कुमार, मैं ब्लॉगिंग के इस फील्ड में 2 सालो से कार्यरत हूँ। मैं अभी ग्रेजुएशन पार्ट 3 में हूँ। मैं पढाई के साथ साथ ब्लॉगिंग के फिल्ड में अपना कैरियर बना रहा हूँ। मैं पढाई, नौकरी समाचार, सरकारी योजना तथा मोटर कार, न्यूज़ पॉलिटिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करता हूँ।

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment