Top 5 Amazing Features Coming in WhatsApp : अगर आप भी व्हाट्सएप्प चलाते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है क्योंकि व्हाट्सएप के द्वारा एक बड़ी बढ़िया अपडेट (WhatsApp New Update) को लाया गया है। व्हाट्सएप के द्वारा पांच ऐसे अपडेट लाए गए है जिससे व्हाट्सएप चलाने में आपको और भी आनंद आएगा। एक-एक करके सभी अपडेट को बारे में इस आर्टिकल में हम बताएंगे।
व्हाट्सएप ने किया वॉइस चैट पिक्चर रोल आउट (Top 5 Amazing Features Coming in WhatsApp)
व्हाट्सएप चलाने के लिए एक बहुत ही बढ़िया अपडेट (WhatsApp New Update) है वॉइस कॉलिंग की मदद से अब आप ग्रुप में 128 लोग के साथ बात कर सकेंगे। यह वॉइस कॉलिंग से कुछ अलग सिस्टम होगा। जैसे आप ग्रुप में डिस्कशन करते हैं की ठीक उसी प्रकार व्हाट्सएप में फीचर्स (Best WhatsApp Features) दिया गया है। जिसके जरिए 128 लोग वॉइस के जरिए बात कर सकेंगे। यह नए फीचर्स (Whatsapp New Features) व्हाट्सएप के तरफ से रोल आउट कर दिया गया है।
अब व्हाट्सएप्प कॉलिंग ज्यादा हुई सुरक्षित
व्हाट्सएप के द्वारा दूसरा बड़ी अपडेट में कॉलिंग को और भी ज्यादा सुरक्षित करने के लिए मिटा के द्वारा रोल आउट किया गया प्रोटेक्ट आईपी ऐड्रेस इन कॉल को ऑन कर देते है तो आपका लोकेशन आईपी एड्रेस को कोई ट्रैक नहीं कर सकता है।
व्हाट्सएप को कर सकेंगे ईमेल से वेरिफिकेशन
Whatsapp में एक नए फीचर्स आने वाला है जिसमे व्हाट्सएप को ईमेल से वेरिफिकेशन कर सकेंगे इससे फायदा यह होगा कि बिना नंबर के आप किसी और मोबाइल में व्हाट्सएप को लॉगिन कर सकेंगे। अगर आपके पास चालू मोबाइल नंबर नहीं है तो भी आप ईमेल वेरिफिकेशन के जरिए व्हाट्सएप को लॉगिन कर सकेंगे। क्योंकि ईमेल वेस्ट यूजर वेरीफिकेशन सिस्टम व्हाट्सएप पर लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़े >>> Sahara India Subrat Roy के निधन के बाद निवेशक हुए परेशान, क्या Sahara India में फंसा हुआ पैसा मिलेगा वापस ? |
व्हाट्सएप सच में होगा कैलेंडर ऑप्शन
5 सबसे शानदार अपडेट के साथ ही एक अपडेट व्हाट्सएप प्लेटफार्म में जल्द ही आपको देखने को मिलेगा। इस सुविधा के तहत यूजर्स को सर्च करते समय कैलेंडर की तरह दिखाई देगा। और इसके साथ ही पुराने मैसेज को डेट बाय डेट सर्च कर पाएंगे। व्हाट्सएप प्लेटफार्म में कैलेंडर सर्च का टाइमिंग का ऑप्शन मिलेगा। अगर आप पुरानी फाइल या पुरानी मैसेज को सर्च कर रहे हैं तो आप व्हाट्सएप कैलेंडर ऑप्शन के जरिए सर्च कर सकेंगे।
व्हाट्सएप में मिलेगा अल्टरनेटिव प्रोफाइल का ऑप्शन
Alternate Profile Privacy Features : यह भी व्हाट्सएप के द्वारा एक नया अपडेट (Whatsapp New Update) जारी किया गया जाएगा। अल्टरनेटिव प्रोफाइल का ऑप्शन मिलने के बाद ऐसे में जिन लोगों के पास आपका मोबाइल नंबर नहीं है उनके साथ आप अल्टरनेटिव प्रोफाइल को शेयर कर सकेंगे। अल्टरनेटिव प्रोफाइल में नाम, फोटो और अन्य डिटेल्स को चेंज किया जा सकता है। यानी कि आपकी ओरिजिनल आईडेंटिटी hiden रहेगी।
इसके अलावा आप अब व्हाट्सएप के जरिए Original Quality के जरिए फोटो पोस्ट कर सकते हैं शेयर। तो दोस्तों यह था व्हाट्सएप के द्वारा जारी किए जाने वाले पांच अपडेट्स।