India Post New Rules : अगर आप भारत के निवासी हैं तो डाकघर से मिलने वाली सेवाएं और सर्विस अब आपको महंगी मिलेगी। और वह यह है कि 18% जीएसटी शुल्क देना पड़ेगा। इसके साथ ही और भी पोस्ट ऑफिस में कई ऐसे बदलाव किए गए हैं जो आपको जानना बेहद ही जरूरी है। आईए जानते हैं पूरी खबर।
India Post New Rules
भारत महंगाई के दौर से गुजर रहा है। इसी बीच पोस्ट ऑफिस में कुछ नियम (India Post New Rules) को बदलाव किए गए हैं जिसके जरिए आपको इसका असर सीधे अपने पॉकेट पर देखने को मिल सकता है। क्योंकि अब पोस्ट ऑफिस में मिलने वाली यह सर्विस चीज महंगी होगी। भारत सरकार के द्वारा 18% जीएसटी चार्ज लगाया गया है।
जैसे कि अगर आप पूजा पाठ का समान या फिर पूजा पाठ में इस्तेमाल होने वाले पवित्र गंगाजल ले रहे हैं। या फिर कोई और सुविधा ले रहे हैं जैसे पार्सल, राखी के लिफाफे, साधारण चीज, आधार कार्ड ठीक करवाना, पत्रिका वह अखबार पोस्ट पर, किसी भी भुगतान पर, अंतरराष्ट्रीय एयर पार्सल पर पंजीकृत विदेशी पत्र पर 18% जीएसटी टैक्स को देना होगा। ऐसे में यह सभी चीज कितने महंगी होगी लिए देखते हैं सभी जानकारी।
पार्सल साहित्य अन्य डाक सेवाएं हुई महंगी
पूजा पाठ में इस्तेमाल होने वाले पवित्र गंगाजल मांगा हुआ जिसके बाद 18% जीएसटी लगने के बाद इसकी ऑनलाइन खरीदारी करने के बाद अब आपको ₹125 देने होंगे।
इसके अलावा ₹30 में मिलने वाली गंगा जल की बोतल 250 ml की बोतले के लिए लोगों को अब ₹35 चुकाने होंगे। भारत सरकार के संचार मंत्रालय और डाक विभाग की तरफ यह निर्णय लिया गया है कि अब से डाकघर से गंगाजल खरीदने पर 18% जीएसटी अलग से देनी होगी। इसके अलावा साधारण लिफाफे और रजिस्ट्री आदि पर आम लोगों को अधिक शुल्क चुकाना होगा।
ये भी पढ़े >>> Top 5 Amazing Features Coming in WhatsApp : फटाफट अपडेट करें व्हाट्सएप, नए फीचर्स हुआ लॉन्च, 128 लोग एक साथ ग्रुप में कर सकेंगे बात। |
पहले नहीं था इनमें से कई चीजों पर जीएसटी शुल्क
आप सभी को बता दे की डाकघर के द्वारा अतिरिक्त शुल्क बढ़कर लोगों पर बोझ डाला गया है। एडवोकेट सूरज चंद्र अग्रवाल ने बताया कि डाक विभाग में गंगाजल से लेकर अन्य विभिन्न सेवाओं पर अब 18% अतिरिक्त जीएसटी को लगाकर सरकार ने बेवजह आम जनता पर बोझ डाल दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर सरकार को फिर से विचार करना चाहिए।
अब चुकाना होगा इन चीजों पर 18% जीएसटी शुल्क
अगर आप अंतरराष्ट्रीय ट्रैक्ड पैकेट सेवा, पोस्ट बैंक और पोस्ट बॉक्स नवीनीकरण, पंजीकृत मुद्रित पुस्तक पर भी 18% जीएसटी शुल्कों को लगाया गया है। इसके अलावा अन्य चीज जैसे गंगाजल पार्सल साधारण राखी के लिफाफे आधार कार्ड ठीक करवाना यह सभी चीजों पर भी 18% जीएसटी टैक्स को लगाया है।