Sahara India News : सहारा इंडिया निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार को ट्रांसफर हो सकता है सहारा का फंड

Sahara India News : सहारा इंडिया जो आज के समय में एक सबसे बड़ी फ्रॉड कंपनी की लिस्ट में शुमार है। सरकार सहारा सेबी रिफंड अकाउंट (Sahara SEBI Refund Account) के एनक्लेम्ड फंड को कंसोलिडेटेड फंड ऑफ़ इंडिया में ट्रांसफर करने का विचार बना रही है। आपको बता दे कि जो भी निवेशक इसमें बाद में दावा करते हैं उपनिवेश को का रिफंड (Sahara Refund) का प्रावधान होगा। यह जानकारी सहारा ग्रुप (Sahara Group)  के मलिक सुब्रत राय की निधन के बाद सामने आई है। इकोनामिक टाइम्स ने इसे लेकर एक रिपोर्ट भी जारी किया है।

Sahara India News 

आप सभी को रिपोर्ट के अनुसार बता दे की सहारा रिफंड अकाउंट (Sahara India SEBI Refund Account) स्थापित होने के बाद लगभग पिछले 11 सालों से मुश्किल से ही दावेदार सामने आया है। ऐसे में फंड का इस्तेमाल पब्लिक वेलफेयर के लिए भी किया जा सकता है। आप सभी को बता दे कि बीते दिनों sahara india की चार कोऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशकों का पैसा लौटाने (Sahara India Money Refund) के लिए सहारा रिफंड पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। शुरुआत में 5000 करोड रुपए निवेशकों को दिए जाएंगे।

Sahara India News, जीखबर, zeekhabar.in

Sahara के मालिक सुब्रत राय को कोर्ट के द्वारा 24000 करोड रुपए लौटाने को आदेश दिया गया था। 

Sahara India Latest News Today : सहारा इंडिया कोई छोटी-मोटी कंपनी नहीं थी। इसमें लगभग देश की गरीब लोगों का पैसा जो 24400 करोड रुपए थी। ऐसे भी सुब्रत राय पर उन दो कंपनियों के नियमों के खिलाफ लोगों से पैसे निवेश करवाने का आरोप भी लगाया गया था। जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था 2 साल तक वह तिहाड़ जेल में रहे थे और 2016 में वह परोल पर जेल से बाहर छूट कर आए थे। 28 फरवरी 2014 को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सुब्रत राय को यह आदेश दिया गया कि 24400 करोड रुपए निवेशकों के लौट के लिए सेबी के पास जल्द से जल्द जमा कर दें।

 

सहारा इंडिया का दवा वह 90% निवेशकों का पेमेंट कर चुका है। 

जब सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 24400 करोड रुपए सेबी के देने की बात कही तो शहर के मालिक सुब्रत राय ने यह बताते हुए कहा कि मैं 90% निवेशकों के पेमेंट कर चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने सबूत मांगे। सेबी के पास भी 2 करोड़ निवेशकों में से केवल 40 से निवेशक पैसे का दावा करने आगे आए थे इसके बाद सहारा इंडिया बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया और अप्रैल 2013 में सेबी SEBI ने आईपीओ का फाइल भी बंद कर दिया।

ये भी पढ़े >>> Google पर भूल कर भी ना करें यह चीजें सर्च, जिंदगी भर होगा पछतावा, जेल जाने की आ सकती है नौबत 

सेबी के पास सहारा का 25000 करोड़ रुपया जमा। 

आपको बता दे की सेबी के पास शहर का 25000 करोड रुपए जमा है जिसमें टोटल फंड 25163 करोड़ है। इसके बाद सहकारिता मंत्रालय के द्वारा निवेशकों को मंत्र 138 करोड रुपए ही दिए गए हैं। सहारनपुर पोर्टल के माध्यम से एप्लीकेशन मात्र 17526 एप्लीकेशन को रिसीव हुआ है। जबकि टोटल अकाउंट इंवॉल्व 38326 है। यह आंकड़ा 31 मार्च 2023 के अनुसार आपको बता रहे हैं।

सरकार को ट्रांसफर हो सकता है सहारा का फंड

अगर आप भी शहर के निवेशक हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है आपको बता दे की सहारा इंडिया के 25000 करोड रुपए जो सेबी SEBI  के खाते में जमा है। वह अब सरकार के जरिए निवेशकों तक पहुंचाया जाएगा आपको बता दे की सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal)  के माध्यम से निवेशकों को रिफंड करने की बात कही गई है। तो जल्दी से जाएं और सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से रिफंड अप्लाई करें।

Join Telegram 

Ankit वैश्यकीयार

Ankit Vaishykiyar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Ankit Vaishykiyar is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment