RBI Latest News :
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने ₹2000 के चलन से बाहर हुए नोटों पर बड़ी अपडेट दिए हैं। आपको बता दें कि ₹2000 के नोट 8 महीने बंद होने के बाद अभी तक 100 फीसदी नोटों की वापस संभव नहीं हो सके हैं ।और अभी भी लोगों के पास 9930 करोड रुपए के मूल्य के नोट पड़े हैं ऐसे में कुल ₹2000 के नोटों से आरबीआई को कॉल 97.38 फ़ीसदी नोट वापस मिल सके हैं।
₹2000 के नोट चलन में है इतनी फीसदी (RBI Latest News )
आपको बता दे की 19 में 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने ₹2000 के नोटों पर बड़ा एलान करते हुए। उन्हें चलन से बाहर कर दिए थे उसे समय बाजार में कुल 3.56 लाख करोड रुपए के मूल के ₹2000 के नोट मौजूद थे। ऐसे में दिसंबर के आखिरी तक भी कल 2 पॉइंट 62 फ़ीसदी ऐसे गुलाबी नोट पड़े थे जो अभी भी सरकुलेशन में है । यह आंकड़े आरबीआई द्वारा जारी किया गया है ।
₹2000 के नोट 19 जगहों पर बदलने जा सकते हैं (RBI Latest News )
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए 8 अक्टूबर 2023 तक ₹2000 के नोटों को बैंको और पोस्ट ऑफिस में बदलने की सुविधा दिए थे । इसके बाद भी अगर आप नोट बदलने में असफल रहे हैं । तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आप रिजर्व बैंक के 19 ऑफिस में जाकर सरकुलेशन से बाहर हुए ₹2000 के नोटों को बदल पाएंगे। जिन आरबीआई ऑफिस में नोटों को बदलने की सुविधा मिल रहे हैं। वह नई दिल्ली ,पटना, लखनऊ ,भोपाल ,जयपुर, चंडीगढ़ ,अहमदाबाद ,बेंगलुरु ,बेलापुर ,भोपाल ,भुवनेश्वर चेन्नई ,गुवाहाटी, हैदराबाद, जम्मू कश्मीर , कानपुर ,कोलकाता, तिरुवनंतपुरम और नागपुर है। इसके अलावा आप अपने घर के किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पोस्ट के जरिए भी नोटों को बदल पाएंगे।
क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बंद किए गए ₹2000 के नोट (RBI Latest News)
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने ₹2000 के नोटों को क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बंद किए गए हैं । इन नोटों को नवंबर 2016 में तब पेश किए गए थे । जब सरकार ने तत्कालीन 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने का फैसला किए थे इसके बाद आरबीआई ने वित्त वर्ष 2018 से 2019 में ₹2000 के नोटों की छपाई बंद कर दिए थे।
ये भी पढ़ें >>>>
Dream 11 Winner Scam : dream11 में 1 करोड़ जीतने के बाद देखिए किस प्रकार से स्कैम होता है।
Gold Price Today : सोना खरीदने वालों को मौज, जानिए आज 10 ग्राम सोने का ताजा प्राइस।