Anganwadi News : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के तरफ से आंदोलन किए जाएंगे। दरअसल आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को नियमावली बनाने और श्रमिक का दर्जा देने के लिए यह आंदोलन करेंगे। आईए जानते हैं कब होगा आंदोलन।
Ranchi Anganwadi News
आप सभी को बता दे कि झारखंड प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के यूनियन के द्वारा रविवार को आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का महासम्मेलन हुआ। इसके बाद मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह उपस्थित रहे। बालमुकुंद सिंह जी के द्वारा बताया गया कि केंद्र सरकार नाइंसाफी कर रही हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं की मांग पूरी करने की बात कही।
बालमुकुंद सिंह जी के द्वारा कहां गया कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को जल्द मांग पूरी हो नहीं तो इसका असर चुनावी माहौल पर पड़ेगा। यह सिद्ध सरकार को चलेंगे देने के लिए है। सेविका और सहायिकाओं का मांग को लेकर आंदोलन को भी घोषणा किया जाएगा।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश भर में 13 लाख आंगनबाड़ी केंद्र हैं और इसमें लगभग 27 लाख आंगनबाड़ी सहायिका और सहायिका के पद पर कार्यरत है। उन्होंने नियमावली बनाने, श्रमिक दर्जा दिलाने और सरकारी कर्मचारी घोषित करने तथा इसके साथ ही सेविका को ₹30000 और सही गांव को ₹20000 मानदेय प्रतिमा देने की बात कही है।
इसके साथ ही सुना प्रीति का लाभ एक मोस्ट ₹500000 एवं पेंशन देने की भी बात कही है इसके अलावा कार्य वृद्धि में मृत्यु होने पर 5 लाख देने और अनुकंपा में सुधार करने लघु आंगनबाड़ी केंद्र की सारिकाओं का मानदेय, सेविका के बराबर लागू करने, आंगनबाड़ी सेविका से ही पर्यवेक्षाका पद पर नियुक्त करने तथा उम्र सीमा घटाने और भविष्य निधि लागू करने की मांग किया गया है।
अगली बार झामुमो की सरकार बनी तो पेंशन होगा लागू।
वहां सम्मेलन में झामुमो विधायक सुदीप्त कुमार सोनू जी के द्वारा कहा गया कि अगली बार झामुमो की सरकार बनी तो पेंशन लागू किया जाएगा। महासम्मेलन को बिना सिंह, फूल केरिया टोपो, रामचंद्र पासवान, प्रतिभा देवी, रेशमा कार्केटा, प्रतिभा देवी, रंजीत भगत, कौशल्या देवी, पुष्पा देवी, रेखा देवी, माया देवी, कुमारी गीत, छोटेलाल बुनकर, सुभद्रा ठाकुर, गीतांजलि मौर्य, सावित्री चौधरी, रूप गोगोई, रामसागर और रामेश्वर मेश्राम ने भी संबोधित किया।
ये भी पढ़े >>> Asha Workers Salary Hike : आशा कार्यकर्ता को बल्ले-बल्ले, इस राज्य में मानदेय में हुआ ₹1000 वृद्धि