Mausam Samachar : इन राज्यों में बारिश बर्फबारी कड़ाके की ठंड अलर्ट अगले घंटे सावधान रहें

Mausam Samachar :

आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग की तरफ से अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई राज्यों में भारी बारिश बर्फबारी और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी किया गया है ।जिसके चलते कड़ाके की ठिठुरन भारी ठंड भी बढ़ेगी।

जाने अगले 24 से 48 घंटे के देशभर का ताजा पूर्वानुमान मौसम अपडेट ( Mausam Samachar )

मौसम विभाग का कहना है। कि जल्दी प्रदूषण से भी राहत मिल जाएगी ऐसे में दिल्ली राजस्थान समेत 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट है ।और अब तो ठंड भी बढ़ाने वाली है तो आप सभी लोग ठंड से बचने के लिए तैयार हो जाएगा।

जाने इस सप्ताह भर मौसम कैसा रहेगा ( Mausam Samachar )

अगले दो दिनों में महाराष्ट्र समेत गुजरात में तेज गरज के साथ बारिश होगी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट है । रविवार से ही मध्य प्रदेश के मौसम में भी बड़ा बदलाव आएगा पश्चिमी बिक्षोभ का असर देखने को मिलेगा । जिसके चलते बादल छाए रहेंगे मध्य प्रदेश के तीन संभागों में बारिश होने की संभावना है ।ऐसे में भोपाल इंदौर नर्मदा पुर एम संभाग के जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है हालांकि 27 28 नवंबर के बाद मध्य प्रदेश में मौसम साफ होने लगेगा।

Mausam Samachar
Mausam Samachar

कल ऐसे राज्य जहां में 27 नवंबर  तूफान कि भी चेतावनी है अल कोकण गोवा मध्य महाराष्ट्र और मराठा वाला गुजरात यहां 27  से 28 तक लोगों के द्वारा सावधान रहना चाहिए। और उत्तराखंड अलर्ट जारी किया गया है और ऐसे में आप सभी लोगों को बता दें। कि उत्तराखंड के अंदर सिल्कयार के सुरंग में बचाओ अभियान चल रहा है। उत्तरकाशी में इसी बीच उत्तराखंड में बर्फबारी की चेतावनी है। तो ऐसे में एक्सपायर का यह भी मानना है कि इस अलर्ट के बाद सुरंग के अंदर बचाओ कार्य राहत अभियान दिक्कत आ सकती है ।बाकी आज से उत्तराखंड में मौसम करवट लेगा पहाड़ों पर बर्फबारी को लेकर जारी रहेगी।

ये भी पढ़े >>> SSC GD Constable Recruitment 2023-24, Staff Selection Commission Job Notification 2023, SSC GD New Bharti 2023

ऐसे में आप सभी लोगों को बता दें। कि उत्तर प्रदेश में भी सोमवार से यानी आज से बादल छाए रहेंगे ।कई जिलों में बारिश होने की असर है ऐसे मैं आपको बता दें। कि 27 से 28 तक यूपी में भी बारिश होने की संभावना है ।जिसमें देखिए नोएडा गाजियाबाद ,मुजफ्फरनगर ,शामली, बिजनौर, मथुरा आरा समेत कई जिलों की लिस्ट दिए हुए हैं ऐसे में इन्हीं जिलों में बारिश होने की संभावना है।

जाने यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल

( Mausam Samachar )

आप सभी लोगों को बता दें कि यूपी में 3 दिन बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी। क्योंकि इस बारिश के बाद अभी भी 42 जिलों मे पारा 13 डिग्री से काम चल रहा है ।और कल से वारिस का अनुमान है । उत्तर प्रदेश में और वैसे कल शाम से ही शुरू हो गई थी।

जाने गुजरात में कैसा रहेगा मौसम का हाल

( Mausam Samachar )

गुजरात में भी ठंड की दस्तक के बीच छम छमती बारिश हुई सौराष्ट्र में तेज बारिश से कई गांव में किसने की फसलों का नुकसान भी हुआ है।

जाने पंजाब में कैसा रहेगा मौसम का हाल

( Mausam Samachar )

पंजाब में आज से बदलेगा मौसम वारिस के साथ कोहरा भी पड़ेगा तापमान 2 डिग्री तक गिरेंगे प्रदूषण से सभी लोगों को राहत मिलेगी। और वही इस राज्य में भारी बारिश होने के कारण स्कूलों में भी छुट्टियां कर दी गई थी।

जाने तमिलनाडु में कैसा रहेगा मौसम का हाल

( Mausam Samachar )

तमिलनाडु में रविवार से पहले सप्ताह बारिश चेन्नई में हुई तो सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दिए गए थे ।और ऐसे में आप सभी लोगों को बता दें कि राजस्थान में ओले भी पड़ेंगे। दो दोनों की भारी बारिश होने की संभावना है। और ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किए हैं ।क्योंकि राजस्थान की 6 जिलों में ओले और वारिस होने की संभावना है।

जाने जयपुर ,जोधपुर समेत 22 जिलों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

( Mausam Samachar )

आप सभी लोगों को बता दें । कि 60 किलोमीटर प्रति रफ्तार से हवाएं चलेंगी जयपुर जोधपुर समेत 22 जिलों में बरसात होने की संभावना बताई गई है । पांच संभाग राजस्थान की सेहतची में बारिश होती है । जोधपुर जयपुर कोटा उदयपुर अजमेर संभाग के जितने भी जिले आते हैं उन सभी जिलों के लिए अलर्ट है।

और यह बर्फबारी ओले गिरने की वजह से ठंड पूरे राजस्थान में बढ़ेगा तो आप सभी लोग ठंड से सावधान रहिएगा

जाने हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल

( Mausam Samachar )

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने बदली करवट शिमला सहित कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे 27 और 28 को 10 जिलों में बारिश का एलो अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र में भारी बारिश कर ठाणे मैं आकाश का बिजली से एक इमारत में आग लग गई। बिजली गिरने से पालघर में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की जान भी चली गई है।

जाने हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम का हाल

( Mausam Samachar )

हरियाणा में कल रात से ही मौसम बदल गई है बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं भी चलेगी कई जिलों में बादल भी छाए रहेंगे।

जाने दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल

( Mausam Samachar )

ऐसे में दिल्ली में भी भारी बारिश होने का अलर्ट है। और यदि ऐसा हुआ तो एक साथ नई मुसीबत जो दिसंबर तक में बरकरार रहेगी ।और एक ही बारिश के साथ-साथ कना कोहरा छाए रहने की संभावना है ।तो कोहराअगर छाया रहा तो दिसंबर तक चालू रहेगा । जिसके चलते ट्रैफिक में भी काफी दिक्कत आ सकती है।

Join Telegram 

Ankit वैश्यकीयार

Ankit Vaishykiyar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Ankit Vaishykiyar is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment