LPG Gas cylinder Latest News : आज से एलजी गैस सिलेंडर के रेट में हुआ भारी गिरावट चुनावी साल के पहले दिन ही मिला सभी लोगों को बड़ी खुशखबरी

LPG Gas cylinder Latest News :

नया वर्ष 2024 क्या घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आया है 1 जनवरी 2024 यानी आज एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किया गया है 5 वर्ष पहले यानी 2019 में पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को नए वर्ष का गिफ्ट दिए थे । 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 120 पॉइंट ₹50 कम कर दिए गए थे दिल्ली में सिलेंडर 109 पॉइंट ₹50 से 689 रुपए पर आ गए थे वह साल चुनावी साल थे।

आपको बता दें कि 2024 भी चुनावी साल है । अप्रैल में में आम चुनाव हो सकते हैं ऐसे में पुराने पैटर्न को देखते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कमी देखने को मिल रहा है अभी दिल्ली में यह सिलेंडर ₹3 में मिल रहा है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को सिलेंडर के रेट में भारी कटौती किए गए थे 1103 रुपए में ₹200 सस्ता होकर 903 रुपए पर आ गए।

मोदी सरकार के कार्यकाल में 1 जनवरी को सिलेंडर के क्या रहे रेट LPG Gas cylinder Latest News :

मई 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार आई साल 2015 की शुरुआत एलजी के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए रत भर रहे हैं सिलेंडर के दाम 770.50 रुपए घाट का 708 पॉइंट ₹50 रह गए इसके बाद दूसरे साल पहले जनवरी 2016 को दिसंबर के मुकाबले सिलेंडर एक बार फिर 49.50 रुपए मांगे हो गए।

साल 2017 की 1 जनवरी को 550 रुपए में मिल रहे थे सिलेंडर ( LPG Gas cylinder Latest News )

आपको बता दें कि साल 2017 की 1 जनवरी को सिलेंडर के रेट में केवल ₹1 का इजाफा हुए थे और यह 550 रुपए के रेट से दिल्ली में बिक रहे थे । आईओसी के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2017 आते-आते सिलेंडर 747 पर पहुंच गए 1 जनवरी 2018 को महज 6 रुपए ही रात के साथ 741 पर आ गए इसके बाद तो 2019 की शुरुआत रात भारी रही । सिलेंडर 120 पॉइंट ₹50 सस्ता होकर 1 जनवरी 2019 को 689 रुपए पर आ गए हैं 1 जनवरी 2020 को सिलेंडर के रेट में 19 रुपए का इजाफा हुआ और कीमत पहुंच गई 714 रुपए पर।

2022 और 2023 की 1 जनवरी को रेट नहीं बदले (LPG Gas cylinder Latest News)

1 जनवरी 2021 को दिसंबर 2020 के रेट के मुकाबले रेट में कोई बदलाव नहीं हुए दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 694 पर स्थिर रहे। साल 2022 में 1 जनवरी को रेट नहीं बदले लेकिन साल के अन्य महीना में बदलवाओ के कारण सिलेंडर के करण सिलेंडर के भाव 1053 पर पहुंच गए। इसी तरह 2023 की जनवरी में भी रेट नहीं बदले लेकिन मार्च में सिलेंडर पहुंच गया 1103 पर कुल मिलाकर साल 2024 के आम चावन को देखते हुए घरेलू सिलेंडर के दाम कम होने की एक उम्मीद बंधी है ।

ये भी पढ़ें >>>>

Petrol Diesel Latest News : पेट्रोल डीजल ग्राहकों के लिए खुशखबरी, आज से नया नियम लागू

Sahara India Refund Claim 2024 : सहारा इंडिया निवेशकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा दूसरी किस्त ₹50000।

Up Bijali Bill News : बिजली बिल वाले लोगों को हुआ बल्ले बल्ले योगी सरकार ने बिजली बिल वाले लोगों को दिया बहुत बड़ा तोहफा

Jio ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, मिलेगा मात्र 999 रुपया में, फीचर्स से होगा लैस।

LPG Gas Cylinder New Rules 2024 : गैस सिलेंडर बालों के लिए खुशखबरी, 1 जनवरी से नया नियम लागू।

 

 

Amit Kumar

हलो मैं अमित कुमार, मैं ब्लॉगिंग के इस फील्ड में 2 सालो से कार्यरत हूँ। मैं अभी ग्रेजुएशन पार्ट 3 में हूँ। मैं पढाई के साथ साथ ब्लॉगिंग के फिल्ड में अपना कैरियर बना रहा हूँ। मैं पढाई, नौकरी समाचार, सरकारी योजना तथा मोटर कार, न्यूज़ पॉलिटिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करता हूँ।

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment