LIC Kanyadan Policy : अगर आपके भी घर में लड़की है या फिर बेटी है तो उनकी शादी के लिए अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आपको अब हर दिन 151 रुपए जमा करने पर 31 लाख रुपए एक साथ मिलेंगे। आईए जानते हैं LIC Kanyadan Policy क्या है?
LIC Kanyadan Policy
अगर आपके भी घर में लड़की है या फिर बेटी है तो आपको अभी से प्रतिदिन के जमा राशि पर लड़की की शादी तक एलआईसी के तरफ से लाखों रुपए पैसे मिलेंगे। अगर आप एलआईसी के द्वारा अपनी बेटी या लड़की के नाम से कन्यादान पॉलिसी को लेते हैं तो इसकी समय सीमा 13 साल से 25 साल तक है। यह आपको डिसाइड करना होगा कि आप कितने साल तक प्रीमियम भरना चाहेंगे।
आपको समझना होगा कि जब से आपकी बिटिया का जन्म होता है। तो उसे जन्म के एक से दो साल के अंदर LIC Kanyadan Policy को चालू करवाने से तो अच्छा खासा फायदा आपको भविष्य में मिलेगा। जब आपकी बच्ची बड़ी हो जाएगी और उसकी शादी का समय आएगा तब आपको एक साथ बच्ची की पढ़ाई के लिए और शादी के लिए भी यह पैसे एलआईसी के तरफ से दिए जाएंगे।
किसके साथ ही आपको बता दे की LIC Kanyadan Policy को LIC के तरफ से खास बेटियों की शादी के लिए पेश किया गया है। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया के तरफ से LIC Kanyadan Policy Scheme एक ऐसा स्कीम है जिससे आपकी बेटी की शादी की चिंता खत्म हो जाती है।
151 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 31 लाख रुपए।
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आपकी खुद की उम्र कम से कम 30 साल जरूर होना चाहिए। और आपकी बच्ची की उम्र कम से कम 1 साल होना चाहिए। यह LIC Kanyadan Policy तो वैसे 25 साल के लिए होती है लेकिन आपको इसमें प्रीमियम सिर्फ 22 साल ही भरना है। और बाकी के 3 साल आपको किसी भी प्रकार का कोई प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा।
इसके साथ ही ध्यान देने वाला बात यह है कि बेटी के उम्र के हिसाब से इस पॉलिसी की समय सीमा घटाया भी जा सकता है। मतलब कि आप भविष्य में अपनी लड़की की शादी 18 साल की उम्र में करते हैं और इसकी प्लानिंग करते हैं तो LIC Kanyadan Policy के नियमानुसार उनकी लड़की की मिनिमम उम्र होना अति आवश्यक है। यानी कि आपकी बच्ची का उम्र कम से कम 18 साल होना अति आवश्यक है। तो आप इस पॉलिसी को 17 साल के लिए ले सकते हैं। यह पॉलिसी लेने से पहले समय सीमा आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं।
LIC Kanyadan Policy लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
अभिभावक का आधार कार्ड, पैन कार्ड
माता का आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक पासबुक
LIC Kanyadan Policy कैसे लें।
आपको बता दे की एलआईसी के द्वारा कन्यादान पॉलिसी लेने के लिए अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस जाकर डेवलपमेंट ऑफिसर से संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने क्षेत्र के LIC Agent से भी संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़े >>> Mukhyamantri Rajshri Yojana : बेटी होने पर सरकार के तरफ से मिलते हैं पूरे ₹50000, जानिए क्या है यह खास योजना
LIC Kanyadan Policy में कैसे मिलेगा 31 लाख रुपए।
कन्यादान पॉलिसी में आपको 151 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से देना होगा यानी महीने का 4530 रुपए आपको इन्वेस्ट करने होंगे। अगर आपकी तनख्वाह ₹15000 भी है तो आप अपनी बेटी के नाम पर कन्यादान पॉलिसी को ले सकते हैं। 22 साल तक आपको प्रीमियम भरना होगा। इसके बाद 25 साल पूरे होने पर आपको 31 लाख रुपए मिलेंगे। इस रकम को आप अपनी बेटी के आगे पढ़ाई के लिए या फिर शादी के लिए उपयोग कर सकते हैं।
इसके अलावा अलग-अलग प्लान के हिसाब से अलग-अलग बेनिफिट्स दिए जाते हैं। इसके अलावा आप अगर कन्यादान पॉलिसी में 121 रुपए प्रतिदिन जमा करते हैं। तब आपको 27 लख रुपए मिलेंगे। इसके अलावा लिक कन्यादान पॉलिसी में इंश्योरेंस से का भी स्कीम होता है। अगर पॉलिसी धारा की अचानक मृत्यु हो जाती है। तो ऐसे में फिर परिवार के प्रीमियम को भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा अगर बीमा करने वाले पिता का मृत्यु आकस्मिक है तो 10 लख रुपए बीमा के रूप में अलग से दिए जाते हैं। इसके अलावा बीमा करवाने वाले की मृत्यु समान स्थिति में हुई है तो परिवार को ₹500000 मिलते हैं। इसके साथ ही परिवार को मेच्योरिटी के रूप में हर साल ₹50000 मिलेंगे। यानी कि इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट का भी अच्छा खासा रिटर्न मिल रहा है।
ये भी पढ़े >>> Paytm की डूबती नईया को पार लगाने के Axis Bank तैयार, देश के सबसे बड़े बैंक आया आगे।