Jharkhand Bijali Bill News : अगर आप झारखंड राज्य से हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है। जहां पर नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी के द्वारा बिजली सब्सिडी को लेकर सभी लोगों को एक तोहफा दिया गया है आईए जानते हैं पूरी जानकारी।
Jharkhand Bijali Bill News
झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी के द्वारा कहा गया है कि बिजली सब्सिडी में जल्द वृद्धि किया जाएगा वहीं बिजली उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट की जगह पर 125 यूनिट बिजली बिल फ्री मिलेगा। इसके अलावा राज्य के वैसे सभी टोला में बिजली पहुंचेगी, जहां पर अभी तक बिजली नहीं पहुंचाया गया है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री जी के द्वारा बताया गया की ऊर्जा विभाग को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है यह भी जानकारी दिया गया है कि जो भी राज्य भर में उपभोक्ता है और वह 100 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करते हैं उनका बिल माफ कर दिया जाता था । अब ऐसे उपभोक्ता 125 यूनिट तक बिजली बिल का इस्तेमाल कर सकते हैं। वही सब्सिडी व्यवस्था में भी परिवर्तन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री झारखंड मंत्रालय में वित्तीय वर्ष 2023-24 के राजस्व प्रताप और व्यय को लेकर विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिन के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। और इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों के बजट के प्रावधान को और वास्तविक प्राप्ति तथा खर्च की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित किए गए योजनाओं को भी समीक्षा किया और इसके लिए कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने जनहित की योजना समेत स्वीकृत लंबित योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया है। बैठक के मुख्य सचिव एल खियांगते, विकास आयुक्त, अविनाश कुमार अपर मुख्य सचिव राजीव अरुण इक्का, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे और विभिन्न विभागों के सचिव उपस्थित थे।
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के द्वारा दिया गया मुख्य निर्देश
- अबुआ आवास योजना की अस्थाई प्रतीक्षा सूची बनाया जाए। योजना का दुरुपयोग करने पर और गलत इस्तेमाल करने पर कार्यवाही का भी प्रावधान किया जाए।
- सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
- सरकार द्वारा धान क्रय को लेकर किसानों को समय पर राशि का भुगतान करें सुनिश्चित हर राशन कार्ड आधारों को हर महीने अनाज देने और पीडीएस डीलरों को कमीशन बढ़ाने की प्रक्रिया जल्द पूरा होगा।
- जनजातीय भाषाओं के लिए शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द होगी।
- 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को गुरु जी क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाने की पहल जल्द शुरू करेंगे।
- 5 वर्ष से अधिक पुरानी सड़कों को जल्द मरम्मत करवाया जाएगा यह मुख्यमंत्री के द्वारा निर्देश दिए गए हैं। 15000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों में 9000 किलोमीटर सड़क मरम्मत की मंजूरी दिया गया है।
- मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना जल्द ही शुरू होगा। इस योजना के तहत खरीदी गई 80 गाड़ियां एक सप्ताह में चालू होगी।
- रांची में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए डीपी आर बन रहा है। रांची के परिसर में मेडिको सिटी बनाया जाएगा। बोकारो मेडिकल कॉलेज को स्वीकृति मिल चुकी है।
- इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को भोजन इत्यादि की व्यवस्था और बहु मंजिला छात्रावास का निर्माण करवाया जाएगा।
ये भी पढ़े >>> Ration Card News : राशन कार्ड वालों को बड़ा झटका अब लाखों राशन कार्ड होंगे निरस्त, सरकार ने किया बड़ा ऐलान