HDFC Bank Share : एचडीएफसी के शेयर में लगातार कमजोरी देखी जा रही है। आज लगातार दूसरे दिन बैंक के शेयर में गिरावट देखने को मिली। 18 जनवरी को तीन फ़ीसदी से अधिक HDFC के शहर में गिरावट देखने को मिली है। इस तरह यह स्टॉक 2 दिनों के बाद करीब 11 फ़ीसदी गिर चुका है।
आपको बता दे कि इस समय बीएससी (BSE) HDFC Bank के Share 3.02 फ़ीसदी गिरकर 1490.45 के भाव पर ट्रेंड कर रहा है। वही इंट्राडे में स्टॉक ने 1480.25 रुपए के निचले स्तर छू लिया था। एचडीएफसी बैंक (HDFC) के शेयर में कमजोरी ने अन्य बैंकिंग के शेरों खास तौर पर प्राइवेट बैंक के पर असर डाल रहा है। इसके चलते आज 18 जनवरी को बैंक निफ़्टी इंडेक्स 0.6 फ़ीसदी नीचे चला।
तिमाही नतीजा कैसा रहा (HDFC Bank Share)
एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 33 फ़ीसदी बढ़कर 16372 करोड रुपए के पार कर गया जबकि 1 साल पहले यह 12259 करोड रुपए था।
देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर में यह बैंक तिमाही नतीजे के अनुसार फंड के हायर कास्ट के कारण Q3FY24 में इसके नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में कमी आई है हायर प्रोविजन और तीसरी तिमाही में अर्निंग पर शेयर में दशक में पहली बार काम ग्रोथ ने शेर पर असर डाला है लगातार कमजोर डिपॉजिट ग्रोथ लोन ग्रोथ को सीमित कर सकती है।
12 महीना का टारगेट प्राइस ₹1700 है
प्राइवेट सेक्टर के लीडर का NIM तिमाही आधार पर Q3FY24 में 3.6 फ़ीसदी पर फ्लैट रहा जबकि प्रोविजन में तिमाही आधार पर 39 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है इसके अलावा बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (एनआईआई) तिमाही आधार पर चार फ़ीसदी बढ़ी। Q3FY24 में नेट प्रॉफिट में तिमाही आधार पर 2.5 फ़ीसदी की मामूली वृद्धि हुई।
ये भी पढ़े >>> Bank Of Baroda Personal Loan:बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं ,ऑनलाइन आवेदन यहां से करें
RBI ने HDFC के नियमों में बड़ा बदलाव, अगर अपने भी किसी बैंक में कराई है FD तो जान ले लेटेस्ट अपडेट