अपने जमीन पर खाली जगह में लगवाए Jio 5G टॉवर, बिना कुछ किया काम आएंगे ₹25000 महीना।

Jio 5G Tower Business Idea 2024 : बिना मेहनत किए कौन पैसा कमाना नहीं चाहता। आजकल मेहनत करके भी लोग अच्छी खासी आमदनी नहीं करते हैं और यहां Jio Tower लगवाने पर घर बैठे बिना कुछ किया ₹25000 महीना कमाने का मौका मिल रहा है। आप अपने खाली जगह में Jio 5G टॉवर लगवा कर महीने का ₹25000 आसानी से कमा सकते हैं आईए जानते हैं आप जियो टावर किस प्रकार से लगवाएंगे।

Jio 5G Tower Business Idea 2024

भारत में देखा जाए तो टेलीकॉम सेक्टर ऊंचाइयों को छूता जा रहा है। दिन पर दिन भारत में जगह-जगह पर टावर लगाया जा रहा है। शहर हो या गांव हर जगह जिओ का टावर आप लोगों को देखने को मिल जाएगा।

इन दोनों 5G नेटवर्क सेटअप करने का काम बहुत ही तेजी से Jio कर रहा है। ऐसे में जियो और एयरटेल दोनों कंपनी नई 5G टावर लगवा रही है। शहर हो या गांव दोनों जगह पर 5G टावर लगवाने का काम तेजी से चल रहा है। वैसे तो एयरटेल पुराने 4G टावर को 5G के लिए सेटअप कर रहा है लेकिन अगर जिओ की बात किया जाए तो Jio नए 5G टावर लगवा रहा है। हालांकि सरकार की तरफ से 5G टावर लगाने का लेकर सूचना भी जारी किया गया है जिससे 5G टावर को लेकर किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।

5G टावर लगवा कर कमाए घर बैठे बिना कुछ किया ₹25000 (Jio 5G Tower Business Idea 2024)

आपको बता दे की जिओ की तरफ से 5G टावर लगवाने का काम तेजी से चल रहा है ऐसे में शहर हो या गांव सभी जगह 5G टावर लगवाएं जा रहे हैं। जिओ 5G टावर लगवाने के लिए सबसे पहले जगह का निरीक्षण करता है। लोकेशन के साथ माहौल देखा है उसके बाद जिओ टावर लगवाया जाता है।

आपको बता दे कि अगर आप 5G टावर लगवाते हैं तो ध्यान रहे आपकी लोकेशन एयरपोर्ट से दूर रहना चाहिए जिस जमीन पर टावर लगाया जा रहा है उसे जमीन के दस्तावेज आपके पास जरूर होना चाहिए इसके साथ ही 5G टावर को घनी आबादी से दूर लगवाना है चाहिए।

आपको बता दे की शहरी क्षेत्र में अगर आप जियो टावर लगवाते हैं तो आपको 15000 से 25 हजार रुपए महीने जिओ की तरफ से मिलेंगे। इसके अलावा अगर आपका घर गांव देहात में है और जिओ का टावर लगवाने के लिए सोच रहे हैं तो आपको प्रत्येक महीने ₹5000 से लेकर ₹12000 तक मिलेंगे। जिओ टावर के लोकेशन के हिसाब से यह दाम तय किया जाता है।

ये भी पढ़े >>> Reliance Jio Offer : जिओ यूजर्स को बल्ले-बल्ले, गणतंत्र दिवस पर मिल रहा है फ्री रिचार्ज ऑफर, जानिए पूरी डिटेल्स।

जिओ टावर लगवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • शहरी क्षेत्र में जमीन का बिल्डिंग की रजिस्ट्री कॉपी
  • ग्रामीण क्षेत्र का जमीन का रजिस्ट्री कॉपी
  • पैन कार्ड
  • जो टावर लगवाना चाहते हैं उनका आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर, इत्यादि

Jio Tower लगवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें।

अगर आप सभी जिओ का 5G टावर लगवाना चाहते हैं तो आप लोगों को ऑनलाइन अप्लाई करने की सभी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे की तरफ बताई गई है।

  • सबसे पहले आप सभी को जिओ के ऑफिसियल वेबसाइट (Jio.com) पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको सच के ऑप्शन पर क्लिक करके जिओ नेटवर्क पार्टनर (Jio Network Partner) टाइप करना होगा।
  • आपके सामने जिओ नेटवर्क पार्टनर (Jio Network Partner) का एक रिजल्ट आ जाएगा आपको आगे बढ़ाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर I have a Land/Plot और I have a Building दो ऑप्शन दिखाई देंगे अगर आपका जमीन या प्लाट में जिओ का टावर लगवाना चाहते हैं तो आपको I have a Land/Plot सेलेक्ट करना होगा और अपनी बिल्डिंग पर जिओ टावर लगवाना चाहते हैं तो I have a Building सेलेक्ट करना होगा इसके बाद I agree To Button पर क्लिक करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अब अपनी लोकेशन, पिन कोड नंबर को भरने के बाद कंफर्म के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर को भरना होगा वहां पर Generate OTP के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा उसे ओटीपी को भरने के बाद सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप ओटीपी को भरने के बाद सबमिट करेंगे तो आपके सामने कॉन्टैक्ट डीटेल्स भरने का भी ऑप्शन आएगा आपको सभी कॉन्टेक्ट्स डिटेल्स को सावधानीपूर्वक भर देना है।
  • सभी प्रक्रिया करने के बाद आवेदन सबमिट हो जाएगा और आपके सामने प्रॉपर्टी डीटेल्स सबमिट सक्सेसफुल मैसेज शो हो जाएगा और आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा।

Disclaimer 

फिर आपकी लोकेशन को चेक करने के लिए जिओ की टीम आएगी जगह पसंद होने पर जियो 5G टावर लगवाया जाएगा। ध्यान रहे जिओ टावर लगवाने वाली कंपनी की टीम आपसे कोई सिक्योरिटी डिपाजिट रजिस्टर्ड भी नहीं लेती है इसलिए कोई भी आपसे टावर लगवाने के नाम पर पैसे की मांग करता है तो समझ लीजिए वह फ्रॉड है ऐसे लोगों से आप बच कर रहे हैं।

Patanjali 1kw Best Solar Inverter And Battery : आ गया पतंजलि का सोलर पैनल ,अब एक यूनिट बिजली का खर्च मात्र 1₹

भारतीय 1000 रुपया नोट, अब मार्केट में आएगा ₹1000 का नया नोट, आरबीआई गवर्नर ने किया स्पष्ट।

Ankit वैश्यकीयार

Ankit Vaishykiyar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Ankit Vaishykiyar is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment