DA Increased Govt Employees :
दोस्तों केंद्र सरकार की ओर से नए साल आने से पहले सरकारी कर्मचारियों को बहुत ही बड़ा तोहफा दिया गया है। DA यानी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है ।यानी एक बार फिर से 15% तक इजाफा किया गया है। सरकार ने कर्मचारियों को बहुत ही बड़ी खुशखबरी दी है। ऐसे में आप सभी लोगों को बता दें। कि पांचवें और छठे वेतनमान के केंद्रीय कर्मचारियों का DA कितने बढ़ाए गए हैं जाने नीचे की आर्टिकल्स में।
सभी लोगों को बता दें कि दिसंबर महीने से ही 9 से लेकर 15% तक बढ़कर सैलरी मिलेगी। ऐसे में आप सभी लोगों को बता दें कि किन-किन कर्मचारियों का और कितने प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा ।और इतना ही नहीं जुलाई और नवंबर के बीच का एरियर भी दिया जाएगा। यह भी केंद्र सरकार की ओर से फैसला लिया गया है। चुनावी माहौल के कारण
सेंट्रल पब्लिक सेंटर इंटरप्राइजेज CPESE काम कर रहे हैं इन कर्मचारियों के DA मे यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावि होगी ।इन कर्मचारियों के लिए DA मैं 15 से 18% तक का इजाफा किया गया है कई सारे इंप्लाइज के लिए जिससे उनकी सैलरी कितनी बढ़ जाएगा ।
जानिए वित्त मंत्रालय के डिपार्मेंट का पब्लिक एंटरप्राइजेज के एक ऑफिस में मोरेंडम जारी किया गया । किस संबंध के घोषणा के लिए DA Increased Govt Employees :
वैसे दोस्तों जो केंद्र सरकार के कर्मचारी होते हैं ।हर 6 महीने में उनका DA बढ़ता है DA सैलरी का जो में सैलरी होती है। उसका ही एक हिस्सा होता है । डायग्नोज एलोज यानी कि महंगाई भत्ता और जैसे जैसे महंगाई बढ़ती है । वैसे वैसे इंप्रेशन बढ़ता है। उसके अकॉर्डिंग सरकार भी हर में 6 महीने पर DA को रिवाइज करती है। यह बेसिक सैलरी का एक निश्चित परसेंटेज होता है । जो कि महंगाई की असर को कम करने के लिए सरकार कर्मचारियों के लिए जारी करते हैं।
अब यह बात समझिए कि किस-किस श्रेणी के कर्मचारियों को कितना बढ़ोतरी किए गए हैं ।DA मे DA Increased Govt Employees :
पांचवी वेतन आयोग के द्वारा दिए में बढ़ोतरी हुई है। सीडीए पैटर्न पे स्केल पर पास में वेतन आयोग कितना है । CPESE कर्मचारियों के वेतन में इजाफक किए हैं। जिसे दो पाट में डिवाइस किया गया है । लिए कौन-कौन से दो पाठ में डिवाइस किया गया है वह नीचे के आर्टिकल्स में जानकारी देते हैं।
पहले वे कर्मचारी जो 50% DA वर्जन का लाभ नहीं लिए हैं उनके DA को 462 प्रतिशत से बढ़कर 477% कर दिया गया है। DA Increased Govt Employees :
और जो दूसरे कैटेगरी में शामिल कर्मचारी जो 50% DA वर्जन का लाभ ले चुके हैं तो ऐसे कर्मचारियों को DA को बढ़ाकर 412 प्रतिशत से 427 कर दिए गए हैं।
जानिए छठे वेतन आयोग के तहत DA में कितनी हुई है बढ़ोतरी। DA Increased Govt Employees :
ऑफिस मेमोरेंडम मैं कहां गया है कि छठे वेतन आयोग के पूर्व संशोधित वेतनमान या ग्रेट वेतन पाने वाले CPESE कर्मचारियों के लिए मौजूदा महंगाई भत्ता 212 प्रतिशत से बढ़कर 230% कर दिए गए हैं। यानी इसमें लगभग 18%DA में बढ़ोतरी किए गए हैं । इससे कर्मचारियों की सैलरी में लगभग ₹7000 तक का इजाफा हो सकता है। यानी की बढ़ोतरी हो सकती है । और आप लोग जानते ही होंगे कि इससे पहले सातवें वेतनमान के कर्मचारियों का भी DA बढा था कितना में DA बढ़ोतरी हुई थी। यह जानकारी नीचे की आर्टिकल्स में बताया गया है।
ये भी पढ़े >>> SIM Card New Rules : सभी सिम कार्ड Airtel, Jio, VI सिम कार्ड पर नया नियम लागू, 1 दिसंबर 2023 से नए नियम |
सातवें वेतनमान के कर्मचारियों का DA मैं कितना हुआ था बढ़ोतरी DA Increased Govt Employees :
आप सभी लोगों को पता ही होगा कि 18 अक्टूबर को केंद्र सरकार के तरफ से पिछले महीने 4% दा को बढ़ाकर 46% कर दिया गया था करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 67 पॉइंट 95 लाख पेंशनर्स को हुआ तो उन सभी कर्मचारियों को नवंबर से ही बढ़ी हुई सैलरी का लाभ मिलेगा। और अभी जो DA मैं बढ़ोतरी की गई है । तो इन कर्मचारियों के लिए दिसंबर महीने से सैलरी में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।
जाने DA बढ़ाने के बाद कितना फायदा होगा कर्मचारियों को DA Increased Govt Employees :
बेसिक सैलरी ग्रेट सैलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है उसमें मंगाई भत्ते की दर का गुना किए जाते हैं। जो नतीजा आता है उसे ही महंगाई (भत्ता) यानी डीअरनेस अलाउंस DA कहां जाता है। यानी (बेसिक पे + ग्रेड पे) × डीअरनेस अलाउंस DA℅ = डीअरनेस अलाउंस( DA)
इसे एक उदाहरण से समझते हैं । मान लीजिए बेसिक सैलरी ₹10000 और ग्रेड पे ₹1000 है । दोनों को जोड़ने पर टोटल ₹11000 हुआ तो 11000 रुपए का 46% निकालने पर 5 060 रुपए हुआ। सबको जोड़कर 16060 रुपए हुए अब 42% दिए के हिसाब से इसका कैलकुलेशन देखते हैं । तो 11000 रुपए का 42% होता है। यानी 4620 रुपया 11000+ 4620 बराबर 15620 रुपए होते हैं। यानी चार प्रतिशत DA बढ़ाने के बाद हर महीने कर्मचारियों को 420 रुपए का फायदा होगा।
जाने महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन कैसे होता है DA Increased Govt Employees :
महंगाई भत्ता निर्धारण के लिए एक फार्मूला दिए गए हैं केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए यह फार्मूला है।[ (पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स(AICPI) का औसत-115. 76)] /115.76×100
अब अगर PSU पब्लिक सेंटर यूनिट्स में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात किया जाए। तो इसके कैलकुलेशन का तारीख किया है- महंगाई भत्ता प्रतिशत बराबर =( बीते 3 महीना के उपभोक्ता मूल सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001= 100- 126.33))× 100
ऑल इंडिया कंज्यूमर्स प्राइस इंडेक्स क्या है DA Increased Govt Employees :
भारत में दो तरह की महंगे होते हैं । एक रिलेटेड यानी खुदरा और दूसरा थोक महंगाई होते हैं रिलेटेड महंगाई दर ओं ग्राहकों की तरफ से दी जाने वाली कीमतों पर आधारित होते हैं। इसको कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) भी कहते हैं।
सारांश: – तो उम्मीद करता हूं। कि आज की इस आर्टिकल्स में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक छोटा सा न्यू अपडेट जरूर अच्छा लगा होगा । तो ऐसे में अगर आर्टिकल्स अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल्स को लाइक एवं शेयर जरूर करना ताकि दूसरे लोग भी जानकारी प्राप्त हो सके|