Board Exam 2024 Me Kaise Likhe : अगर आप भी इस वर्ष बोर्ड एग्जाम देने वाले हैं। तो आप सभी स्टूडेंट को बता दें कि परीक्षा के दौरान सारा खेल समय माना जाता है। इसीलिए स्टूडेंट को सबसे पहले उन सभी सरल प्रश्नों को हल कर लेने चाहिए इसके उत्तर उन्हें मालूम है। इसके बाद जो समय बच्चे उसे कठिन प्रश्न हल करने में लगेने चाहिए।
आपको बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में आने वाले 10 से 15 दिनों के अंदर बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। इस परीक्षा की तैयारी छात्र साल भर करते हैं
पढ़ते पढ़ते दिन रात एक कर देती हैं लेकिन क्या सिर्फ यही काफी है क्या सिर्फ पढ़ने भर से ही आपका परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास आप हो जाएंगे शायद ऐसा नहीं है। अगर आपको परीक्षा अच्छे नंबरों से पास होने हैं तो आपको बेहतर पढ़ाई के साथ-साथ कॉफी लिखने का सही तरीका भी आनी चाहिए। तो चलिए आप सभी स्टूडेंट को आज के इस लेख में बताते हैं। कॉपी लिखने का सही तरीका ऐसे में इस लेख को अंत तक पढ़ते रहिए ताकि आपको पूरी जानकारी विस्तार से पता चल सके।
Board Exam 2024 Me Kaise Likhe : सबसे पहले प्रश्नों को अच्छे से पढ़ें
आप सभी स्टूडेंट को बता दे कि जब आपको पेपर मिले तो पहले सभी प्रश्नों को अच्छे तरह से पढ़ ले इसके लिए स्टूडेंट को अतिरिक्त 10 से 15 मिनट का समय भी दिए जाते हैं इसका पूरा उपयोग करने चाहिए अगर प्रश्न कठिन है तो घबराएं नहीं कोशिश करें कि अपने दिमाग में प्रश्नों के उत्तर रिवाइज कर ले ताकि लिखते समय कोई तकलीफ ना हो सके
Board Exam 2024 Me Kaise Likhe : एक सीमित रफ्तार में लिखें
आपको बता दें कि कई बार ऐसे होते हैं की स्टूडेंट परीक्षा की शुरुआत में अपने लिखने की रफ्तार धीमी रखते हैं और कोशिश करते हैं कि हर शब्द चुन चुन कर सजा सजा कर लिखें लेकिन जैसे ही समय बीतता है और अंतिम के कुछ समय शेष बच जाते हैं तब स्टूडेंट अपनी स्पीड बढ़ा देते हैं और फिर उसे दौरान उनकी लिखावट बेहतर गंदी हो जाती है आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करने हैं अगर आप चाहते हैं कि आपकी राइटिंग अच्छे लगे और आपको परीक्षा में अच्छे नंबर मिले तो शुरुआत से अपने लिखने की रफ्तार को एकटे स्थिति में और फिर उसी रफ्तार से आगे बढ़े
Board Exam 2024 Me Kaise Likhe : सरल प्रश्नों को हल करें सबसे पहले
आपको बता दें की परीक्षा के दौरान सारा खेल समय को माना जाता है इसीलिए छात्रों को सबसे पहले उन सभी सरल प्रश्नों को हल कर देने चाहिए इसके उत्तर उन्हें मालूम है इसके बाद जो समय बच्चे उसे कठिन प्रश्न हल करने में लगे अगर आप शुरुआत में ही कठिन प्रश्न हल करने की सोचेंगे तो आपका ज्यादा समय लग जाएंगे और अंतिम में आपके कई प्रश्न छूट भी जा सकते हैं
Board Exam 2024 Me Kaise Likhe : सजावट से बचे कॉफी पर
आपको बता दे की परीक्षा के द्वारा अपने कई स्टूडेंट को देखे होंगे कि वह कॉपी लिखने से पहले पूरी कॉपी को सजा देते हैं यानी हर पेज पर पहले सुंदर-सुंदर लाइन खींचते हैं रंग-बिरंगे पेन का इस्तेमाल करते हैं प्रश्न और उत्तर लिखने में भी अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हैं आपको ऐसा कुछ नहीं करनी है अगर आपको परीक्षा में पूरे प्रश्नों को हल करने हैं और अच्छे नंबर लाने हैं तो सीधी और सरल भाषा में अपना पूरा पेपर हल कर लें
येभी पढ़ें >>>> UP Free Cycle Yojana 2024 : यूपी साइकिल योजना के तहत सभी लोगों को मिलेंगे साइकिल, ऐसे करें आवेदन
Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.