Bank Merger News : RBI के तरफ से बैंकों को लेकर इन दिनों कड़ा रवैया अपनाया जा रहा है। एक बार फिर से चार सरकारी बैंकों को लेकर मर्जर (Bank Merger News) शुरू हो गया हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यूनियन बैंक (Union Bank) और यूको बैंक (Uco Bank) का मर्जर की खबर सामने आ रहा है। इसी प्रकार बैंक आफ इंडिया (Bank Of India) और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) का मर्जर का खबर देखने को मिल रही है। आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से।
Bank Merger News
RBI के तरफ से बैंकों पर कड़ा रवैया अपनाया जा रहा है। इसी बीच रिपोर्ट्स के अनुसार यूनियन बैंक (Union Bank) और यूको बैंक मर्जर (Uco Bank Merger) हो रहा है जबकि एक तरफ बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank Of Indian) और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) भी मर्जर करने की तैयारी में है।
अगर आपका भी खाता इन चारों बैंकों में है। तो आपको यह खबर जरूर पढ़ लेना चाहिए। क्योंकि इन बैंक (Bank) के ग्राहकों में एक बहुत ही बड़ा कंफ्यूजन सा बन गया है कि उनका पैसों का लेकर क्या होगा और उनका खाता का क्या होगा। अगर आपने इन बैंकों से फिक्स डिपोजिट करवाई है इन बैंकों से लोन लिया है और सुविधा लेते हैं तो फटाफट जान ले सभी नियम।
इन 4 Bank Account होल्डर पर क्या होगा असर?
जब भी बैंक का मर्जर (Bank Merger) होता है तो सबसे ज्यादा असर अकाउंट होल्डर पर पड़ता है। ग्राहक भिलाई की गई यूनिट में अकाउंट होल्डर बने रहेंगे। इसके अलावा बैंक अकाउंट होल्डर को नई चेक बुक (Cheque Book) और डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। आपका IFSC कोड भी बदला जा सकता है इसकी वजह से आपको इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट इंश्योरेंस प्रोवाइडर और अपने म्युचुअल फंड निवेश के लिए आईएफएससी नंबर (FSCC Number) और बाकी जानकारी अपडेट करनी होगी ।
FD करवाई है तो क्या होगा?
अगर आपने इन सभी बैंकों से FD करवाई है तो बैंक का नाम बदल सकता है लेकिन ब्याज दर में बदलाव के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है बैंकों के लिए बीच में फिक्स डिपाजिट की ब्याज दर बदलना संभव नहीं है अब फिक्स डिपाजिट को उसी ब्याज दर पर मैच्योरिटी तक जारी रख सकते हैं भले ही विलय की गई यूनिट की दरें ज्यादा हो या काम हालांकि आपके सेविंग्स बैंक अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज की दर में बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़े >>> SBI Bank News : एसबीआई बैंक खाता धारकों के लिए बड़ा तोहफा अब ऐसे मिलेंगे 1 लाख रुपए
इन सभी बैंकों से Loan लेने वालों को क्या होगा?
अगर आप भी इन सभी चार बैंक से लोन लिए हैं तो मर्जर (Bank Merger) होने के बाद क्या होगा? आपको बता दे कि आपका लोन की ब्याज दर के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है फिक्स डिपाजिट की तरह लोन के ब्याज दर भी परिवर्तित नहीं होगा यह बिल्कुल अपरिवर्तित रहेगा। MCLR बेस्ट लोन के मामले में ब्याज रिसेट अवधि के अंत में रिसेट किया जाएगा वहीं अगर लोन बेस रेट पर है तो ग्राहकों को मर्जर (Bank Merger) के बाद एमसीएलआर पर Switch करने का विकल्प मिल सकता है आपको लोन मर्ज की गई इकाई में ट्रांसफर कर दिया जाएगा और आप हमेशा की तरह एमी का भुगतान भी अच्छी तरीका से कर सकेंगे।
सभी बैंक कर्मचारियों का क्या होगा?
अगर कोई भी कर्मचारी इन सभी चार ब्रांच में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तो कर्मचारियों का ट्रांसफर भी किया जा सकता है बैंक मर्जर की स्थिति में छोटे-छोटे बदलाव के लिए तैयार रहे और अपने बैंक पर भरोसा रखें कि समय आने पर वह आपको इसके बारे में पूरी जानकारी भी देगा।
ये भी पढ़े >>> Paytm का खुलेगा किस्मत, SBI के साथ बिजनेस ट्रांसफर कर रहा है पेटीएम? बड़ी खबर।