100, 200, 500 Rupees Note : अगर आपके पास में भी ₹100 ₹200 और ₹500 के नोट उपलब्ध है । तब आपको आरबीआई की यह रिपोर्ट जरूर पढ़ लेना चाहिए कहीं ऐसा ना हो कि यह नोट आपका बड़ा नुकसान करवा दे सकता है।तो ऐसे में लिए जानते हैं इसके बारे में पूरी खबर विस्तार से।
अगर आप भी नहीं चाहते हैं कि कोई मेरा नुकसान कर दे या कोई चूना लगा कर चला जाए तब आपको भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई की रिपोर्ट जरूर पर लेने चाहिए।
दरअसल आरबीआई ने हाल ही में ही अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी किए हैं । इस रिपोर्ट में देश के अंदर कौन से नोट कितनी संख्या में चल रहा है इसकी जानकारी तो है ही साथ ही यह भी बताए गए हैं कि बीते 1 साल में कितने नकली नोट मार्केट में घूमे हैं। तो आप भी अपने नोटों की एक बार अच्छे से जांच कर ले कहीं आपके हाथ में भी नकली नोट तो नहीं आ गए हैं ।
100, 200, 500 Rupees Note : ₹100 के नकली नोट सबसे ज्यादा
आप सभी लोगों को बता दें कि आरबीआई की रिपोर्ट में कह गए हैं कि अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच सबसे ज्यादा नकली नोट ₹100 के पकड़ा गया। मार्केट से बैंकों तक ऐसे 92237 नोट आरबीआई के पास पहुंचा जबकि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच इनकी संख्या महज 78699 नोट थे यानी नकली नोटों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
100, 200, 500 Rupees Note : बाजार में 200 और 500 के नकली नोट भी
बता दें कि आरबीआई की रिपोर्ट में ₹100 और ₹500 के नकली नोट बड़ी तादाद मैं मिलने की बात कह गए हैं । वहीं अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच ₹200 के नोट 27074 नकली नोट पकड़े गए जबकि ₹500 के नकली नोट 79669 पकड़े गए हैं । और यह नोट आरबीआई के पास पहुंचे जबकि अप्रैल 2021 में मार्च 2022 के बीच इनकी संख्या क्रमशः 27298 और 91110 थे।
येभी पढ़ें >>>> Old Note Sell : अगर आपके जेब में भी यह नोट पड़ा हुआ है तो आपको मिलेंगे ₹30000, बस होना चाहिए यह खासियत।
Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.