1 Rupees Note Sell : ₹1 के इस सामान नोट में ऐसे क्या है कि खासियत , कि इसकी वैल्यू 7 लाख रुपए के बराबर हो गया है

 1 Rupees Note Sell  : अगर आपके पास में भी ₹1 का पुराना नोट उपलब्ध है । तो आपको बता दें कि यह नोट आपको 7 लख रुपए तक की राशि दिला सकता है आपको बता दें कि आजादी के पहले पहले का नोट अगर आपके घर में भी पड़े हुए हैं । अभी तक तो इसके जरिए आपको लाखों रुपए हासिल हो सकते हैं। ऐसे एंटीक चीजों को कलेक्ट करने की शौकीनों के लिए ऐसे दुर्लभ पुराने नोटों और पुराने सिक्कों को कीमत लाखों में होते हैं। ऐसे में हो सकता है कि आपके घर में भी ₹1 का ऐसा पुराना नोट पड़े हो अगर ऐसा हुआ तो आपका या नोट लाखों रुपए में नीलाम हो सकते हैं। आपको बता दें कि कई ई-कॉमर्स वेबसाइट दुर्लभ नोटों और सिक्कों के ऑनलाइन ऑप्शन की सुविधाएं देते हैं।

दरअसल देश-विदेश में ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं। जिन्हें पुराने सिक्कों और नोटों को कलेक्ट करने का शौक होते हैं। इसी शौक को पूरे करने के लिए वे दुर्लभ नोटों और सिक्कों के लिए लाखों रुपए देने को तैयार एनीटाइम रहते हैं । और अगर आपके पास ऐसे दुर्लभ नोट या सिक्के उपलब्ध हैं। तो फिर आपका किस्मत का पिटारा खुल सकता है।

 1 Rupees Note Sell  :  क्यों खास है ₹1 का यह नोट

आपको बता दें कि ₹1 की जी पुराने नोट की बात कर रहे हैं वह दशकों पुराने हैं। आज हम यहां आजादी से भी पहले एक रुपए के नोट का जिक्र करने वाले हैं। जिसके जरिए आप लखपति बन सकते हैं । ₹1 का आर नॉट ब्रिटिश इंडिया में ही छपे थे और चलन में था ₹7 लाख में बिक रहे हैं। इस नोट की खास बात यह है कि आजादी से पहले का है इस वर्ष 1935 ईस्वी में जारी किए गए थे। जिस पर उसे समय के तत्कालीन गवर्नर ज केली के साइन है। इस नोट पर ब्रिटिश जॉर्ज किंग पंचम की तस्वीर छपी हुई हैं।

इस नोट के अलावा भी कई और तरह के पुराने नोटों की भी नीलामी चल रहे हैं । जो 80 साल पुराने ₹1 के नोट भी नीलम के लिए लिस्टेड हैं । व‌हीं वर्ष 1957 और वर्ष 1966 में छपवाए गए नोटों की नीलामी हो रहे हैं । इन नोटों के रेट भी इनकी वैल्यू से कहीं गुना ज्यादा हैं।

 1 Rupees Note Sell  : यहां बिक रहे हैं यह नोट

आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट ओएलएक्स पर ₹1 के पुराने नोट लिख रहे हैं इस नोट की कीमत ₹7 लाख रखे गए हैं। आपको बता दें कि इस वेबसाइट पर इस तरह के यूनिक सीखो और नोटों की सेल चलते रहते हैं । इस खास नोट की कीमत इसके सेलर ने ₹7 लाख तक कर रखे हैं। जिस किसी को भी यह नोट पसंद आए वह इसे खरीद सकते हैं।

हो सकता है कि आपके घर में भी ऐसे बहुत पुराने नोट पड़े हुए हो हो सकता है कि आपके घर में बुजुर्गों ने अंग्रेजों के जमाने के पुराने नोट भी सहेज रखे हो अगर आपके घर में ऐसे दुर्लभ नोट पड़े मिलते हैं। तो आप भी इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओएलएक्स पर सेलर के तौर पर खुद को रजिस्ट्रेशन करके आप ऑनलाइन बोली आमंत्रित कर सकते हैं। ऐसे दुर्लभ सिक्कों के लिए आपको मोटी कीमत मिल सकते हैं । अगर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओएलएक्स पर सिक्के बेचना चाहते हैं तो वहां रजिस्टर करने के बाद फ्री ऑफ कॉस्ट विज्ञापन पोस्ट करके ऑप्शन कर सकते हैं । जो भी सिक्के को खरीदने के लिए इच्छुक होंगे वह आपसे संपर्क कर लेंगे।

ये भी पढ़े – 100 Rupees Old Note Sell : अगर आपके पास यह ₹100 का नोट है तो आप हो जाएंगे लखपति, बस नोट में होना चाहिए यह खासियत

 1 Rupees Note Sell  : कैसे बेच सकते हैं दुर्लभ नोट

  • आपको बता दें कि अगर आपके पास ऐसे खास तरह के नोट है तो आप भी इसे ओएलएक्स पर ऑनलाइन भेज सकते हैं।
  • इसके लिए वेबसाइट पर नोट बेचने के लिए आपको सबसे पहले खुद को ओएलएक्स पर एक सेलर के रूप में रजिस्टर करने होंगे
  • इसके बाद नोट की दोनों साइड की तस्वीरें क्लिक करके अपलोड करने होंगे साथ में डिटेल्स होंगे।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी वगैरह दर्ज करने होंगे इसके बाद सारी डिटेल्स को वेरीफाई करने होंगे।
  • आप जिस किसी को आपकी डील समझ आएंगे वह आपसे संपर्क करेंगे और इस तरह आपको एक नोट के बदले लाखों रुपए मिल सकते हैं।

येभी ढ़ें >>>> 100 Rupees Old Note Sell : अगर आपके पास यह ₹100 का नोट है तो आप हो जाएंगे लखपति, बस नोट में होना चाहिए यह खासियत

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Amit Kumar

हलो मैं अमित कुमार, मैं ब्लॉगिंग के इस फील्ड में 2 सालो से कार्यरत हूँ। मैं अभी ग्रेजुएशन पार्ट 3 में हूँ। मैं पढाई के साथ साथ ब्लॉगिंग के फिल्ड में अपना कैरियर बना रहा हूँ। मैं पढाई, नौकरी समाचार, सरकारी योजना तथा मोटर कार, न्यूज़ पॉलिटिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करता हूँ।

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment