Vivo New Phone : अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि वोवो आजकल अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी के इस फोन का मॉडल नंबर V2314DA हैं इसे 3c सर्टिफिकेट मिल चुके हैं । फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दिए गए हैं। इसी बीच यह अपंगमिक फोन TENAA सर्टिफिकेशन के डेटाबेस में दिखे हैं। इस लिस्टिंग से फोन के स्पेंसिफिकेशन के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुके हैं ।लिस्टिंग के अनुसार फोन का वजन 200 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 164.58× 75.8 × 8.79 हैं । ऐसे में आप यह मोबाइल फोन लॉन्च होते हैं आप खरीद सकते हैं।
Vivo New Phone : मिलेंगे यह पिक्चर्स और स्पेंसिफिकेशन
आपको बता दें कि कंपनी इस फोन में 1080×2388 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.64 इंच का फुल एचडी प्लस LTPS LCD पैनल ऑफर करने वाले हैं। फोन तीन रैम वेरिएंट 8GB, 12GB और 16GB में आएंगे। इंटरनेट स्टोरेज की बात करें तो कंपनी इस फोन को 128GB , 256GB जीबी 512 GB और एक टीवी ऑप्शन में लॉन्च करेंगे फोन के प्रोसेसर के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आए हैं।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन मैं एलईडी फलस के साथ दो कैमरे दे सकते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के में लेंस के साथ एक दो मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल होंगे। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रहे हैं। फोन में कंपनी ड्यूल सेल बैट्री टेक्नोलॉजी ऑफर करने वाले हैं इनमें एक बैटरी का साइज 2440mAh का होंगे आपको बता दें कि 3c लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 120 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकते हैं । फोन में मिलने वाले एडिशनल पिक्चर में आईआर ब्लास्टर और साइड फेंसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल होंगे।
Vivo New Phone :
आमतौर पर TENAA लिस्टिंग में फोन का फोटो भी मौजूद रहते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ पिछले साल अगस्त में आइकु ने iQOOZ8 स्मार्टफोन को लॉन्च किए थे या डिवाइस डाईमेसिटी 8200 चिपसेट के साथ आते हैं। इसका मॉडल नंबर V2314A और इसके स्पेंसिफिकेशन वे ओपनिंग वीवो फोन जैसे ही है ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि V2314DA स्मार्टफोन z8 पर बेस्ट हो सकते हैं हो सकता है कि आप फोन वीवो की बजाय आईकु बैंजिग के साथ मार्केट में एंट्री करें।
येभी पढ़ें >>>> Bihar Bijali Bil Latest News : स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर होंगे नई सुविधा, मिलेगा या फायदे ऐसा करने पर घर की बत्ती गुल नहीं होंगे