SBI, PNB Bank ATM New Rules : एसबीआई और पीएनबी सहित इन सभी बैंकों के एटीएम के नियमों में बदलाव हुआ है अगर आप अब एटीएम कार्ड से पैसे निकालते हैं तो आपको इतना चार्ज देना पड़ेगा लिए जानते हैं पूरी जानकारी विस्तार से।
SBI, PNB Bank ATM New Rules
आजकल ATM एक से प्रत्येक व्यक्ति पैसे निकालते हैं। लेकिन एटीएम से पैसे निकालने के लिए अलग-अलग बैंक के के अलग-अलग नियम है आप डेली प्रतिदिन एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं। यहां हम देश के कुछ सर्वश्रेष्ठ बैंक के डेली कैश विड्रोल का नियम को बता रहे हैं आईए जानते हैं।
कितना भी ऑनलाइन डिजिटल जमाना हो गया हो लेकिन कैसे-कैसे चीज है जो हमेशा जरूरत पड़ी जाती है। Upi ट्रांजैक्शन में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद भी लोग कैश का इस्तेमाल करते हैं। अब हमारे पास कैश बहुत ही आसान है क्योंकि एटीएम मशीनों के द्वारा धड़ाधड़ नोट बाहर आ जाते हैं। लेकिन सभी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर कुछ सीमा भी लगाए गए हैं। यानी डेली एटीएम से कितना पैसा निकालना है अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग नियम है। यहां पर आपको देश के कुछ सर्वश्रेष्ठ बैंक के डेली कैश विड्रोल के नियम को बता रहे हैं।
SBI ATM Cash Withdrawal Limit
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सबसे बड़ा और सरकारी बैंक है। अपने ग्राहक को कई वित्तीय आपदा प्रदान भी करता है बैंक भी कई प्रकार के कार्ड देता है विभिन्न कार्ड पर कैश विड्रोल की सीमा अलग-अलग होती है।
जैसे कि क्लासिक डेबिट कार्ड या माएस्ट्रो डेबिट कार्ड से प्रतिदिन आप ₹20000 की कैश एटीएम (ATM) के जरिए निकाल सकते हैं।
इसके साथ ही एक दिन में एसबीआई प्लेटटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड से आप ₹100000 तक का कैश एटीएम (ATM) के जरिए निकाल सकते हैं। SBI GO से लिंक्ड और टच टाइप डेबिट कार्ड पर ₹40000 प्रति अधिकतम सीमा है। एसबीआई कार्ड होल्डर महीने में तीन बार मेट्रो शहरों में फ्री में पैसे निकाल सकते हैं दूसरे शहरों में पांच मुक्त विड्रोल कर सकते हैं। आपको इस सीमा को पार करने पर एसबीआई एटीएम के द्वारा ₹5 और गैर एसबीआई एटीएम पर ₹10 की फीस देनी पड़ती है।
- ये भी पढ़े >>> SBI ग्राहक को बल्ले-बल्ले, अब Aadhaar card से चुटकी में हो जाएगा यह काम, पासबुक का टेंशन अब खत्म।
Punjab National Bank ATM से नगद निकालने की सीमा
- अगर आप पीएनबी के ग्राहक हैं तो PNB PLATINUM DEBIT CARD के द्वारा आप ₹50000 प्रतिदिन निकाल सकते हैं।
- PNB क्लासिक डेबिट कार्ड से लिंक्ड अकाउंट से अधिकतम ₹25000 निकाला जा सकता है।
- गोल्ड डेबिट कार्ड (Gold Debit Card) से लिंक्ड अकाउंट से हर दिन ₹50000 कैश विड्रोल की सीमा है।
- पंजाब नेशनल बैंक भी दूसरे बैंकों की तरह तीन मुफ्त एटीएम और पांच डेबिट कार्ड विड्रोल प्रदान करते हैं दूसरे विड्रोल पर ₹10 चार्ज पंजाब नेशनल बैंक काटता है।
HDFC से कैश निकालने की लिमिट
अगर आप एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड द्वारा एटीएम से कैसे निकालते हैं तो आपको 5 निशुल्क ट्रांजैक्शन मिलते हैं। फॉरेन विड्रोल में 125 रुपए की फीस लगती है। Merit डेबिट कार्ड पर ₹50000 डेली कैश विड्रोल की सीमा है जबकि Money Back Debit Card पर 25000 और Millenenia डेबिट कार्ड पर ₹50000 तक निकल सकते हैं।
- ये भी पढ़े >>> SBI : एसबीआई बैंक में खाता है वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस प्रकार अपने मोबाइल से जल्दी ले लो ₹100000।
एक्सिस बैंक एटीएम से कैसे निकालने की लिमिट
एक्सिस बैंक से दिन भर में कैश विड्रोल की सीमा ₹40000 तक है सभी विड्रोल पर इसमें ₹21 की फीस लगती है।