SBI Bank New Vacancy 2023: एसबीआई में 5280 पदों पर भर्ति के लिए आवेदन की तारीख बढी 17 दिसंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई ग्रेजुएट को मौका

SBI Bank New Vacancy 2023:

अगर आप भी ग्रेजुएट कर बैठे हुए हैं । तो आप सभी युवाओं के लिए बहुत ही सुनहरा अफसर निकाल कर आ रहा है। आप सभी युवाओं को बता दें। कि एसबीआई ने 5000 से अधिक पदों पर भर्ति के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन की तारीख पहले 12 दिसंबर थे । जिसे अब बढ़कर 17 दिसंबर कर दिए गए हैं। आप सभी उम्मीदवार एसबीआई के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे।

SBI Bank New Vacancy 2023:
SBI Bank New Vacancy 2023:

सर्किल वाइस वेकेंसी डीटेल्स (SBI Bank New Vacancy 2023)

अहमदाबाद 430 पद

अमरावती 400 पद

भुवनेश्वर 250 पद

चंडीगढ़ 300 पद

चेन्नई 125 पद

उत्तर पूर्वी 250 पद

हैदराबाद 425 पद

जयपुर 500 पद

भोपाल 450 पद

लखनऊ 600 पद

कोलकाता 230 पद

महाराष्ट्र 300 पद

मुंबई मेट्रो 90 पद

नई दिल्ली 300 पद

तिरुवंतपुरम 250 पद

ये भी पढ़े >>> RBI Assistant Result 2023 : आरबीआई ने जारी किया सहायक प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, फटाफट करें डाउनलोड।

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन (SBI Bank New Vacancy 2023) 

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से किसी भी सट्रीम में एजुकेशन की डिग्री।

रीजनल लैंग्वेज का नॉलेज।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए वही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा के नियमों के अनुसार छूट दिए जाएंगे।

फीस

सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस 750 रुपए।

एससी/ एसटी पीएच: नि:शुल्क।

सिलेक्शन प्रोसेस

ऑनलाइन रिटन एग्जाम

स्क्रीनिंग टेस्ट

इंटरव्यू

एग्जाम पैटर्न

ऑनलाइन रिटन एग्जाम में ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दो section होंगे।

ऑब्जेक्टिव पेपर में 120 अंकों के 120 प्रश्न होंगे इसमें इंग्लिश बैंकिंग जनरल अवेयरनेस कंप्यूटर एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे।

डिस्क्रिप्टिव section मैं इंग्लिश राइटिंग का टेस्ट लिए जाएंगे यह section 50 अंकों का होगा जिसे सॉल्व करने के लिए 30 मिनट का समय दिए जाएंगे।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट sbi. co. in पर जाना होगा।

भर्ति लिंक पर क्लिक करें।

पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।

यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।

फॉर्म भरे और सबमिट कर दें।

फॉर्म कब प्रिंट निकाल कर रखें।

एसबीआई ऑफिशल नोटिफिकेशन            Click Here

एसबीआई ऑफिशल वेबसाइट                   Click Here

Ankit वैश्यकीयार

Ankit Vaishykiyar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Ankit Vaishykiyar is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment