Sahara India Refund Latest News : सहारा इंडिया के निवेशकों को क्यों नहीं मिल रहा है पैसा। पोर्टल पर आवेदन करके निवेशक महीनों से कर रहे हैं इंतजार।

Sahara India Refund Latest News : सहारा इंडिया लिमिटेड प्राइवेट कंपनी में देश के 9.88 करोड़ निवेशकों का पैसा जमा है। सहारा इंडिया चिटफंड कंपनी में लगभग 86673 करोड़ रूपया देश के गरीब जनता का फंसा हुआ है। सेबी के खाते में अब तक 25000 करोड रुपए जमा है। और 1.13 ऐसे छोटे निवेशक है जिनका 5000 करोड़ रूपया से भी कम फसा है। लेकिन सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने के बावजूद भी यह पैसा क्यों नहीं मिल रहा है आईए जानते हैं।

Sahara India Refund Latest News

सहारा प्रमुख सुब्रत राय का निधन के बाद सहारा इंडिया के निवेशकों का बहुत बुरा दिन चल रहा है। निवेशकों को ओर छोर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। सिर्फ निवेशक के मन में एक ही बात और एक ही डर बैठा हुआ है कि उनका पैसा डूब जाएगा। और जाहिर सी बात है कि निवेशकों को एक भी रुपया वापस नहीं मिला है। जिसके चलते निवेशक परेशान है कि हमारा पैसा डूब जाएगा।

Sahara India Refund Latest News
Sahara India Refund Latest News

लेकिन सरकार ने यह आश्वासन भी दिया है कि पैसे सभी को वापस मिलेंगे अब सवाल यह है कि कब तक आखिर पैसा निवेशकों के वापस मिलेंगे? वही दावा किया गया था कि पोर्टल के माध्यम से जो भी लोग आवेदन करेंगे उसकी जांच होने के बाद डेढ़ महीने के भीतर उनके पैसे को ₹10000 उनके खाते में डाले जाएंगे। इसके तहत केवल प्रमाणित जमाकर्ताओं की अवैध राशि लौटाने की व्यवस्था की गई है।

सहारा इंडिया का पैसा क्यों नहीं मिल रहा है वापस

सहारा ने सेबी खाते में लगभग 25000 करोड रुपए जमा करवाए हैं। जिनिवेश को का मूलधन अधिकतम ₹10000 है उन्हें ही फिलहाल अभी रिफंड दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2012 में लगभग 3 करोड़ निवेशकों को ब्याज के साथ पैसे लौटाने का आदेश दिया था इसके बाद केंद्र सरकार के द्वारा पैसे वापस करने के लिए एक अलग पोर्टल सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) बनवाया गया। इसके बाद लाखों लोगों ने आवेदन भी किया वहीं सहकारिता मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अधिकतर निवेश को का पैसा सहारा रिफंड के माध्यम से मिल जाएगा।

ये भी पढ़े >>> Sahara India Refund Claim : सहारा इंडिया रिफंड क्लेम की टेंशन दूर अब इस तरह मिलेगा पैसा।

₹5000 से भी कम वाले 1.13 करोड़ है निवेशक

सहकार उदय पत्रिका के मुताबिक सहारा समूह के 4 सोसाइटी में 5000 रुपए जमा करने वाले 1.13 करोड़ छोटे निवेशक हैं। जिनका ₹5000 से भी कम पैसा सोसाइटी में फंसा हुआ है। इन निवेश को का भुगतान के लिए कुल 2793 करोड रुपए की जरूरत होगी। दूसरी ओर 5 से ₹10000 मूलधन जमा करने वाले निवेशकों की संख्या 65.48 करोड़ रूपया की जरूरत होगी। वहीं दूसरी ओर 5 से ₹10000 मूलधन जमा करने वाले निवेशकों की संख्या 65.48 लाख है। जिन्होंने कुल मिलाकर 1.07 करोड़ खातों में कुल 9112 करोड रुपए जमा करवाए हैं।

₹10000 से ₹20000 जमा करने वाले 69.74 लाख है निवेशक

सहारा इंडिया में 69.74 लाख ऐसे निवेशक हैं जिनका पैसा ₹10000 से ₹20000 जमा है। 22893 करोड़ रूपया इन सभी निवेशकों के पैसे जमा करवाए गए हैं। जबकि 20000 से ₹30000 जमा करने वाले 25 पॉइंट 88 लाख निवेशक हैं। और इनका पैसा 38.10 लाख खातों में कुल 9394 करोड रुपए जमा करवाए हैं। 30000 से ₹50000 जमा करने 19.56 लाख निवेशक ने 27.92 लाख खातों में कुल 11137 करोड रुपए जमा करवाए हैं।

ये भी पढ़े >>> 

Sahara India Refund Claim : सहारा इंडिया रिफंड क्लेम की टेंशन दूर

Bank Holidays In December 2023 : लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निकालो बैंक का जरूरी काम।

Ministry Of Communications Jobs 2023 : संचार मंत्रालय में 8वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, देखें पूरी डिटेल्स।

Three New Criminal Law : तीन नए क्रिमिनल विधेयक (Law) लोकसभा में पास, अब नाबालिक लड़की को छेड़छाड़ पर फांसी की सजा।

Ankit वैश्यकीयार

Ankit Vaishykiyar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Ankit Vaishykiyar is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment