Sahara India Refund Claim : सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए सरकार के तरफ से पांच बड़ी अपडेट निकाल कर आ रही है। एक-एक करके विस्तार से खबर जानेंगे। सबसे पहले अगर सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल (Sahara India Refund Claim) पर आपने भी अपने पैसे के लिए क्लेम किए हैं और पैसा नहीं मिला है तो इसके लिए आपको क्या करना है? दूसरी बड़ी अपडेट जानेंगे की शहर के निवेशकों का पैसा 2024 का चुनाव से पहले मिलना मुश्किल लेकिन पाई पाई लौटायेगी मोदी की गारंटी है केंद्र सरकार की तरफ से सहारा निवेशको एक अच्छी खबर देखने को मिल रही है। सभी खबरों को विस्तार पूर्वक नीचे के आर्टिकल में बताई गई है।
Sahara India Refund Claim
अगर आप भी सहारा इंडिया परिवार में अपने पैसे को निवेश किए थे तो उनका पैसा जल्द ही वापस मिलेगा। सहारा ग्रुप (Sahara Group) से पैसे वापस लेने के लिए फिर से एक बार सुप्रीम कोर्ट के रुख करने वाली है केंद्र सरकार। हाल ही में सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा जी के द्वारा राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सहकारिता मंत्रालय के द्वारा निवेशकों के लिए जो पोर्टल को शुरू किया गया है और इस पोर्टल पर अब तक 3 करोड़ निवेशकों ने रजिस्ट्रेशन किया है। और इन निवेशकों के कुल मिलाकर लगभग 80000 करोड रुपए क्लेम डाला गया है। मतलब की इतना पैसा निवेशकों को लौटना है।
अब जो यह 80 करोड रुपए हैं वह सभी निवेशकों के बीच बांटना है। और सहकारिता मंत्रालय के पास मात्र 5000 करोड रुपए ही फिलहाल है। जो 80000 करोड रुपए से बजट काफी कम है। और सरकार के पास मात्र 25000 करोड रुपए ही पड़े हुए हैं। ऐसे में समस्या आ गई है कि बाकी के 50 करोड रुपए कहां से आएंगे। मतलब सवाल खड़ा हो जाता है कि सहारा इंडिया (Sahara India) का पैसा आखिर डूबा हुआ लोगों को कैसे मिलेगा।
आपको पता होगा कि 5000 करोड रुपए की धनराशि से भी सहारा खाते से सेंट्रल रजिस्टार आफ कोऑपरेटिव सोसाइटी में ट्रांसफर की गई थी। सहारा इंडिया ने सेबी सहारा खाते में 15000 करोड रुपए के रकम से ज्यादा इस खाते में जमा करवाई थी जो ब्याज के साथ बढ़कर अब 24000 करोड रुपए हो चुकी है।
ये भी पढ़े >>> Sahara India Refund Portal Update : संपूर्ण भुगतान की राह पर सहारा, सबको मिलेगा पूरा पैसा
अब तक 133 करोड रुपए का ही रिफंड हुआ।
आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि सेबी सहारा रिफंड खाते से दिसंबर 2023 तक केवल 133 करोड रुपए का ही रिफंड किया जा चुका है। लोगों को लग रहा है कि आखिर बाकी बचा हुआ पैसा सरकार कहां से लाएगी।
कई बार खुद गृह मंत्री अमित शाह जी के द्वारा कहा गया है कि निवेशकों का एक-एक पैसा वापस मिलेगा। और अभी तो सहारा रिफंड पोर्टल पर मिलने वाली धनराशि को भी बढ़ाया गया है जो पहले दास ₹10000 सभी को धनराशि मिल रही थी उसे रिफंड धनराशि को बढ़ाकर 19999 तक के लिए क्लेम कर सकेंगे।
अब सहारा रिफंड पोर्टल पर 19999 रुपए तक करें क्लेम (Sahara India Refund Claim)
सहारा रिफंड पोर्टल पर एक बड़ी अपडेट देखने को मिल रही है New Re-submission Portal के जरिए अब 19999 रुपए तक का रिफंड क्लेम कर सकते हैं। इस पोर्टल पर साफ-साफ लिखा हुआ है कि यह पोर्टल उन जमा करता हूं के लिए है जिनके लिए कर्मियों और या भुगतान भी फलताओं के बारे में सूचित किया गया है। यानी कि आपका फोन में कमी रह गई हो या आधार नंबर से फोन नंबर जुड़ा हुआ नहीं हो। तो ऐसे में आप फिर से Re-submission कर सकते है।
Sahara Refund Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |