Reliance Jio Became India Strongest Brand : जिओ का देश में कौन नहीं जानता है। जब 2016 में जिओ की शुरुआती थी तब जिओ का दिन बहुत मुश्किल भरा था। लेकिन आज देश के सबसे नंबर वन ब्रांड में से एक है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक Jio ने SBI और LIC को भी दिया मात दिया है।
Zee Khabar, New Delhi : टेलीकॉम सेक्टर में धमाल मचाने के बाद अब जिओ देश का नंबर वन ब्रांड बन चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जो स्टेट बैंक (SBI Bank) से भी ऊपर है इन दोनों को मात देकर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (JIO) की कंपनी सबसे मजबूत ब्रांड का खिताब हासिल कर लिया है।
आप सभी को बता दे की ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी किए गए ग्लोबल-500 2024 रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आई है वहीं साल 2024 के पहले महीने में ही सबसे मजबूत इंडियन ब्रांड बनकर जियो उभरा है इस रिपोर्ट में पिछले साल यानी 2023 की रैंकिंग में भी जिओ भारत की मजबूत ब्रांड थी।
- ये भी पढ़े >>> SBI में खाता है तो बड़ी खुशखबरी, बिना किसी दस्तावेज़ के मिलेगा 3 मिनट में ₹100000 का लोन, फटाफट घर बैठे करें आवेदन।
देश के साथ दुनिया में जिओ हुआ पॉपुलर ब्रांड
आप सभी को बता दी की जिओ देश में मजबूत ब्रांड तो बना ही लेकिन सबसे मजबूत ब्रांड जैसे गूगल, युटुब, वीचैट, कोका-कोला, डेलआउट और नेटफ्लिक्स की सूची में 88.9 प्रतिशत हासिल करने में सफल रहे। इसके बाद दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड जिओ 17 में नंबर पर पहुंच गया है।
Jio ने SBI और LIC को भी इस साल दिया पछाड़
जिओ ने एसबीआई और एलआईसी जैसे बड़े कंपनी को पछाड़ दिया है। यह एक नया मुकाम हासिल किया है वही ग्लोबल 500 2024 के रिपोर्ट के मुताबिक एलआईसी की रैंकिंग 23वें नंबर पर है और कुछ दिनों में पहले ही एलआईसी ने एसबीआई को मार्केट कैंप के मामले में पीछे छोड़ा था। LIC और एसबीआई ने दोनों भारतीय ब्रांड ने इंस्टाग्राम को पीछे कर दिया ग्लोबल रैंकिंग में एसबीआई (SBI) 24 में स्थान पर है। जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC 17 में नंबर पर पहुंच चुका है।
ये भी पढ़े >>> Aadhaar Card : आधार कार्ड धारकों को नया मुसीबत, सरकार ने बदल दिया नामांकन से लेकर अपडेट करने का यह नियम।