Pnb Latest News :अगर आपका भी अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है । तो आप सभी लोगों के लिए बहुत ही बड़ी अपडेट निकलकर आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है 18 दिसंबर तक आपको एक जरूरी काम पूरे करने होंगे । ऐसा नहीं हुआ तो आपका बैंक अकाउंट बंद हो सकते हैं। दरअसल आपको केवाईसी अपडेट करने होंगे पीएनबी ने अपने ग्राहकों से 18 दिसंबर 2023 तक केवाईसी डीटेल्स अपडेट करने की बात कहे हैं। ऐसे में आप सभी लोगों को बता दें। कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के दिशा निर्देशों के अनुपालन में केवाईसी अपडेट होने आवश्यक है।
करवाना जरूरी है केवाईसी अपडेट( Pnb Latest News )
आप सभी लोगों को बता दें। कि पीएनबी में अपने ग्राहकों के कहे हैं कि केवाईसी अपडेट करवा ले जिससे उनके अकाउंट का सुचारू काम का सुनिश्चित हो सके । यह निर्देश उन ग्राहकों के लिए है जिनके बैंक खातों में 30 सितंबर 2023 तक भी केवाईसी अपडेट नहीं हुए थे।
बैंक ब्रांच में दे जानकारी (Pnb Latest News )
केवाईसी अनुपालन अभ्यास के हिस्से के रूप में पीएनबी ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किए हैं । कि वह अपनी अपडेट जानकारी जैसे पहचान पत्र पता प्रमाण नवीनतम फोटो पहले आए का प्रमाण मोबाइल नंबर या कोई आन केवाईसी जानकारी अपनी बैंक ब्रांच को प्रदान करें। या पीएनबी वन इंटरनेट बैंकिंग सर्विस पंजीकृत ईमेल पोस्ट या किसी भी ब्रांच में18.12.2023 तक व्यक्तिगत रूप से जाकर किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़े >>> Nursing Officer Job 2023 : नर्सिंग ऑफिसर के 1450 पदों से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती इस दिन से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
बंद हो सकता है अकाउंट( Pnb Latest News )
अगर आपने 18 दिसंबर तक अपनी केवाईसी अपडेट नहीं करवाए तो आपका अकाउंट बंद हो सकते हैं। बैंक आपके अकाउंट ऑपरेशन पर प्रतिबंध लगा सकते हैं । अधिक जानकारी या किसी सहायता के लिए ग्राहक अपनी नजदीकी पीएनबी शाखा में जाकर या आधिकारिक वेबसाइट https// www.pnbindia.in / विजिट कर सकते हैं।