One Plus 11R हुआ सस्ता, फटाफट खरीद डालो, यह स्मार्टफोन में मिलता है 50 MP कैमरा, 100W Fast Charger, जाने नई कीमत

One Plus 11R Smartphone : प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oneplus ने पिछले साल लॉन्च हुए One Plus 11R की कीमतों में बड़ी कटौती की है, ये कटौती तब की गई जब हाल ही में कंपनी ने 11 R सीरीज के अपडेटेड मॉडल 12 R को लॉन्च कर दिया है। 11 R के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए थे और दोनो की कीमतें कम हो चुकी हैं। आइए विस्तार से जानते हैं की कितने रुपए तक की छूट का लाभ लिया जा सकता है।

ऑफर

Qualcomm प्रोसेसर के साथ आने वाला ये फोन पिछले साल सबसे अधिक डिमांड में रहा था और अभी भी इसे लेकर लोगों के उत्साह में कोई कमी नही है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 8GB+128GB की कीमत में 2000 रुपए और 16GB+ 256GB मॉडल की कीमत में 3000 रुपए की कटौती की गई ही। पहले 8GB+ 128GB की कीमत 39,999 रुपए थी, जोकि अब 37,999 रुपए हो चुकी है। वहीं 16GB+ 256GB की कीमत 44,999 रुपए थी और अब इसे मात्र 41,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। आइए अब इसके फीचर्स और स्पेकोफोकेशन पर भी एक नजर डालते हैं।

One Plus 11R स्पेसिफिकेशन

6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले ले साथ फोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है, जोकि 12450 nits की ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले की ये खूबियां अपने वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस को शानदार बना देती हैं।

ये भी पढ़े >>> Sundar Pichai Phones: सुंदर पिचाई यूज करते है 20 स्मार्टफोन? जाने कितनी बार बदलते है पासवर्ड ?

प्रोसेसर और बैटरी

OnePlus की ओर से इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगाया गया है, जोकि अपनी हाई स्पीड क्षमता से सभी को प्रभावित कर रहा है। कंपनी का दावा है की ये फोन ग्राहकों को एक समय पर कई काम करने की सहूलियत देता है, यानी की एक साथ कई टैब्स खोले जा सकते हैं।
बात बैटरी की करें तो 11R में 5000mAh की बैटरी दी गई है, इसे चार्ज करने के लिए 100 W का चार्जर मिलता है।

कैमरा

आज की युवा पीढ़ी को कैमरा फोन काफी पसंद हैं और इनकी जरूरतों को ही ध्यान में रखते हुए OnePlus ने OnePlus 11R के रियर में 50Mp+8Mp+2Mp का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 16Mp का कैमरा है।

ये भी पढ़े >>> गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ Vivo का 5G Smartphone, मिल रहा है मात्र ₹15000 में,

Harsh Singh

मेरा नाम हर्ष है, मैं गोरखपुर उत्तर प्रदेश से हूं, मैं Journalism ke तीसरे साल में हूं और इस साल मेरी डिग्री पूरी हो जाएगी। मैंने डेढ़ साल तक ब्लॉगिंग की है, अभी मैं zeekhabar.in साइट के लिए काम कर रहा हूं

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment