Mbbs and other medical students : मेडिकल स्टूडेंट को होंगे बड़े फायदे , NMC ने कॉलेज से किया यह निवेदन

Mbbs and other medical students : अगर आप भी मेडिकल के स्टूडेंट हैं तो आप सभी स्टूडेंट को बता दें कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं तो सभी स्टूडेंट के लिए एक सहायक वातावरण तैयार करने और उनकी मानसिक स्वास्थ्य संबंधित चिताओं को दूर करने में मदद करने के लिए सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से कॉलेजो में सीट छोड़ने को लेकर भरे जाने वाले बांड की नीति को खत्म करने का निवेदन किए हैं। एनएमसी की रैगिंग रोधी कमेटी ने हाल ही में सिफारिश किए हैं कि सीट छोड़ने की एवज मे भारी धड़कन नियमों वाले बांड के बजाय राज्य ऐसे स्टूडेंट (जो सीट छोड़ना चाहते हैं ) को अगले एक साल के लिए अपने यहां प्रवेश से वंचित करने पर विचार कर सकते हैं।

Mbbs and other medical students :

सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के प्रधान सचिव को एनएमसी के स्नातक चिकित्सा शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अरुण वी. वाणीकर एक पत्र लिखे हैं। इसमें कहे हैं कि आयोग को विभिन्न संस्थाओं के मेडिकल स्टूडेंट विशेष रूप से पारास्नातक स्टूडेंट के तनाव चिंता और अवसाद जैसी खतरनाक स्थितियों का सामना करने को लेकर शिकायतें प्राप्त हुए हैं।

Mbbs and other medical students :

डॉ अरुण वी. वाणीकर ने 19 जनवरी को लिखे इस पत्र में कहे थे कि यह मानसिक स्वास्थ्य समस्या मुख्य रूप से विद्यार्थियों को अपने नए कॉलेज संस्थानों में प्रचलित एक अलग मौहल के साथ तालमेल बिठाने में असमर्थता के कारण होते हैं । इसका कारण यह है कि मेडिकल कॉलेज का ‌माहौल उन कॉलेजों के ठीक उलट होते हैं। जहां उन्होंने स्नातक की परीक्षा पूरी की है। उन्हें सीट छोड़ने की भारी भरकम बांड के बंधन को प्रभावित स्टूडेंट के लिए राहत पाने के उपाय में बड़ी बाधा कर दिए हैं।

येभी ढ़ें >>>> Electricity : बिजली विभाग करने जा रहे हैं अहम बदलाव हर महीने नहीं आएंगे

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Amit Kumar

हलो मैं अमित कुमार, मैं ब्लॉगिंग के इस फील्ड में 2 सालो से कार्यरत हूँ। मैं अभी ग्रेजुएशन पार्ट 3 में हूँ। मैं पढाई के साथ साथ ब्लॉगिंग के फिल्ड में अपना कैरियर बना रहा हूँ। मैं पढाई, नौकरी समाचार, सरकारी योजना तथा मोटर कार, न्यूज़ पॉलिटिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करता हूँ।

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment