Indian Driving Licence Valid In Which Country : भारतीय ड्राइवरी लाइसेंस रहेंगे इन 10 देश में मान्य, अपना गाड़ी चला सकेंगे बिना रोक-टोक के

Indian Driving Licence Valid In Which Country :

अगर आप भी एक भारतीय हैं । और भारत देश में रहते हैं तो आप सभी लोगों को बता दें कि विदेश यात्रा का नाम सुनते ही मन में एक अलग ही उत्साह और रोमांस जाग उठना है । हम में से कई लोग तो बस, ट्रेन या टैक्सी से नई जगह की सैर करने पसंद करते हैं। लेकिन कुछ जांबाज अपने ड्राइविंग शौक को विदेशो के सड़कों पर आजमाना चाहते हैं । ऐसे में लिए जानते हैं उन 10 देशो के बारे में जहां आप अपने भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कार छूट के चला सकते हैं।

1. संयुक्त राज्य अमेरिका (Indian Driving Licence Valid In Which Country ) 

अमेरिका की विशाल सड़कों पर अपने ड्राइविंग का जलवा दिखा सकते हैं। यहां आपका भारतीय लाइसेंस एक साल तक चलेंगे बस अंग्रेजी में होने चाहिए।

2. ऑस्ट्रेलिया (Indian Driving Licence Valid In Which Country )

कंगारू के देश में भी आपका लाइसेंस 1 साल तक मां रहेंगे यहां भी गाड़ियां बायीं ओर चलते हैं तो आपके घर जैसा ही अनुभव होंगे।

3.कनाडा  (Indian Driving Licence Valid In Which Country )

मेपल की भूमि में आप 60 दिनों तक अपने ड्राइविंग का जलवा प्रदर्शन कर सकते हैं।

4.यूनाइटेड किंगडम

ब्रिटेन की ऐतिहासिक सड़कों पर आपका भारतीय लाइसेंस 1 वर्ष तक चलेंगे यहां भी गाड़ियां बायीं और ही चलते हैं।

5.न्यूजीलैंड

किवि नेशनल में भी आप 1 वर्ष तक अपने भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से गाड़ी चला सकते हैं।

6.स्वीटजरलैंड

आल्प्स की खूबसूरती का आनंद लेते हुए आप यहां एक वर्ष तक ड्राइव का जलवा प्रदर्शन कर सकते हैं।

7.जर्मनी

ऑटो बन पर अपने ड्राइविंग का मजा ले सकेंगे लेकिन यहां आपका लाइसेंस सिर्फ 6 महीने के लिए वैध है।

8.फ्रांस

फ्रांसीसी गलियों में घूमते हुए आपका भारतीय लाइसेंस 1 वर्ष तक चलेंगे फ्रेंच में अनुवाद करवा लें।

9.दक्षिण अफ्रीका

यहां भी आपका लाइसेंस 1 वर्ष तक चलेंगे लेकिन अंग्रेजी में होने चाहिए।

10. स्वीडन

वाईकिंग्स की भूमि में आप 1 वर्ष तक अपने लाइसेंस से गाड़ी चला सकते हैं।

आपको बता दें की यात्रा करते समय अपने सभी जरूरी दस्तावेज आपके साथ में रखने होंगे। और यदि संभव हो तो अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट भी हासिल कर लें। जो आपको और भी देशो में ड्राइविंग की सुविधा देंगे।

ये भी ढ़ें >>>>

Bijli Bill Mafi Yojana 2024: बिजली बिल वाले लोगों को हुआ बल्ले बल्ले, सरकार ने बिजली बिल वाले लोगों को दिए 2024 में बहुत बड़ा तोहफा

Amit Kumar

हलो मैं अमित कुमार, मैं ब्लॉगिंग के इस फील्ड में 2 सालो से कार्यरत हूँ। मैं अभी ग्रेजुएशन पार्ट 3 में हूँ। मैं पढाई के साथ साथ ब्लॉगिंग के फिल्ड में अपना कैरियर बना रहा हूँ। मैं पढाई, नौकरी समाचार, सरकारी योजना तथा मोटर कार, न्यूज़ पॉलिटिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करता हूँ।

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment