Gold Price Today : सोने और चांदी की ताजा भाव में आज बुलियन मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिला है। आपको बता दे कि आज सोने और चांदी के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है। नीचे पूरी डिटेल्स के साथ आप देख सकते हैं कि सोने और चांदी के ताजा भाव क्या है?
Gold Price Today
बुलियन मार्केट एसोसिएशन के मुताबिक रिकॉर्ड अस्तर से सोनी और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। विदेशी और घरेलू बाजारों में कीमत नमी है वही निवेशक को की नजर अमेरिकी इंफ्लेशन आंकड़ों पर है। घरेलू बाजार में सोने की कीमत 62100 पर ट्रेंड कर रहा है।
घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत लगभग ₹200 की गिरावट दर्ज की गई है। MCX पर सोने की आज की कीमत (Gold Price Today) 620100 रुपए प्रति 10 ग्राम आ गया है। वहीं चांदी की कीमत ₹40 की मामूली गिरावट के साथ आज कारोबार कर रही है। Mcx पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 74372 रुपए के भाव से ट्रेड कर रहा है।
विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमत
घरेलू मार्केट की तरह विदेशी बुलियन मार्केट में भी जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। कॉमिक्स पर सोने और चांदी के भाव 2040 डॉलर प्रति अंश के नीचे फिसल गया है जबकि चांदी की कीमत 24 डॉलर प्रति वर्ष के ऊपर ट्रेड कर रहा है। निवेशकों की नजर फिलहाल अमेरिकी महंगाई के आंकड़े पर है।
ये भी पढ़े >>> Bank Merger News : अब ये 4 बैंक होगा आपस में मर्जर, इस बैंक में खाता है तो फटाफट जानिए क्या होगा?
सोना कितना शुद्ध है इसे कैसे पहचाने
इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर standardization द्वारा सोने की शुद्धता को पहचानने के लिए हॉलमार्क दिए जाते हैं। जो नीचे सूचीबद्ध है।
- 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 99.9 मार्क दिए जाते है।
- 23 कैरेट सोने के आभूषण पर 95.8 मार्क दिए जाते है।
- 22 कैरेट सोने के आभूषण पर 91.6 मार्क दिए जाते हैं।
- 21 कैरेट सोने के आभूषण पर 87.5 मार्क दिए जाते हैं।
- 18 कैरेट सोने के आभूषण पर 75.0 मार्क दिए जाते हैं।
ज्यादातर सोनी मार्केट में 22 कैरेट में बिकता है वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का सोना का आभूषण इस्तेमाल करते हैं। करात 24 से ज्यादा नहीं होता है और जितना ज्यादा कैरेट होना सोना उतना शुद्धता होगा।
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने में कितना है।
24 कैरेट सोने की बात की जाए तो वह 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है जबकि 22 काह लगभग 91% शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा चांदी जिंक मिलकर जैसे जेवर तैयार किए जाते हैं जबकि 24 कैरेट सोने सबसे शुद्ध सोना होता है। बता दे की 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाई जा सकते हैं इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में ही सोना को बनाकर आभूषण बेचते हैं।
ये भी पढ़े >>> Gold Price Today : सोना खरीदने वाले को बल्ले-बल्ले, अचानक डैम में हुए भारी गिरावट जाने 10 ग्राम सोने का भाव