Bihar Police New Helpline Number: बिहार पुलिस का नया हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी अब कॉल करने पर तुरंत होंगे एक्शन

Bihar Police New Helpline Number:

हम सभी लोग जानते ही हैं। कि देश में हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर अपराध दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं । और ऐसे में हमारा बिहार भी इस मामले में पीछे नहीं है। क्योंकि बिहार में पिछले कुछ सालों में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखे गए हैं। इसके बाद से बिहार सरकार सक्रिय हो गए हैं। जिस दौरान पुलिस अब अपराध रोकने और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में हाथ धोकर पड़ गए हैं।

ऐसे में यदि आप भी बिहार राज्य के निवासी हैं। तो आज का हमारा यह आर्टिकल आप सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाले हैं । क्योंकि बिहार पुलिस मुख्यालय ने लूट हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों की खबर देने के लिए एक अलग टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। और इसीलिए आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल में बिहार पुलिस न्यू टोल फ्री नंबर के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं।

Bihar Police New Helpline Number:

आप सभी लोगों को बता दें। कि अब से बिहार में गंभीर अपराधों की जानकारी बिहार पुलिस न्यू टोल फ्री नंबर 14432 पर अब सभी दे सकते हैं। साथ ही है आप सभी लोगों को जानकारी देने वाले हैं। कि व्यक्ति का नाम गुप्त रखे जाएंगे ।वहीं आप सभी को यह भी जानकारी प्रदान करेंगे की

Bihar Police New Helpline Number:
Bihar Police New Helpline Number:

इस नंबर के जरिए बिहार से ही देश के किसी भी कोने में से आप सभी बिहार में अपराध या अपराधियों से जुड़ी सूचना को बिहार पुलिस के साथ साझा कर सकते हैं । अब सभी लोगों को बता दें कि यह टोल फ्री नंबर 24 घंटे सक्रिय काम करेंगे। साथ ही साथ पुलिस मुख्यालय ने इस महत्वपूर्ण नंबर पर आने वाले तमाम खोलो पर नजर रखने और उन पर उचित कार्रवाई करने के लिए एक विशेष टीम का भी गठन किए गए हैं।

ये भी पढ़े >>> Bihar Police Constable Exam Date 2023 : बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तिथि घोषित, इस तारीख से होगा परीक्षा।

वही बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार जी ने जानकारी देते हुए । कहीं की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरे तरह से गोपनीय रखे जाएंगे । ऐसे अगर व्यक्ति इनाम पाने के मानसा से किसी इनामी अपराधी के बारे में जानकारी देते हैं। या देने चाहते हैं तब उसे गोपनीयता बनाए रखते हुए इनाम की राशि भी प्रोवाइड किए जाएंगे। साथ ही साथ पुलिस मुख्यालय पूर्व ही विस्तृत पारिश्रमिक नीति की घोषणा कर चुके हैं वहीं विभिन्न स्तर के अपराधियों हेतु अलग-अलग श्रेणी के इनाम उपलब्ध कराए जाएंगे।

Bihar Police New Helpline Number:

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आप सभी लोगों को बता देंगे। की गंभीर अपराध या अपराधियों की जानकारी देने हेतु जानकारी टोल फ्री नंबर 14432 हफ्ता के सातों दिन 24 घंटे काम करेंगे। वहीं पुलिस मुख्यालय ने आम जनता से यह गुहार लगाई हैं। कि वह स्टॉल फ्री नंबर पर सिर्फ अपराधियों से संबंधित सूचना ही दें। जिससे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किया जा सकेंगे।

वही मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस टोल फ्री नंबर 14432 से गंभीर अपराध और अपराधियों के बारे में मिलने वाले सूचनाओं पर(STG) के माध्यम हर वक्त नजर रखे जाएंगे। वहीं तत्कालीन कार्रवाई हेतु सभी जिलों में पुलिस विभाग के अलावा विशेष एसटीएफ टीम को भी तैनात किए जाएंगे।

Bihar Police New Helpline Number:

आप सभी लोगों को बता दें। कि पुलिस मुख्यालय के मुताबिक पुलिस से विभिन्न जानकारी हासिल करने के लिए पहले से ही एक टोल फ्री नंबर उपलब्ध है । वही पहले गंभीर अपराध हो या अपराधियों की रिपोर्ट करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं होते थे। और ऐसे में हमारे बीच ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गए हैं । कि यदि किसी गंभीर अपराध या अपराधी की जानकारी हम किस दे।

थानेदार को पुलिस अधीक्षक को या पुलिस उपमहानिरीक्षक को पुलिस महान निरीक्षक को या फिर महानिर्देशक को और वर्तमान समय इस तरह की समस्या का समाधान हेतु टोल फ्री नंबर 14432 को जारी किए गए हैं। आप सभी लोगों को बता दें। कि पुलिस डीजीपी राज्य से पहले से ही 112 पर आपातकालीन जानकारी 15545 पर शराब संबंधित सूचना 1930 पर साइबर अपराध का सूचना देकर टोल फ्री नंबर का फायदा उठाए जाते है। इसके साथ ही साथ हम सभी बिहार पुलिस को इन टोल फ्री नंबर से सहायता प्रदान कर सकते हैं।

Ankit वैश्यकीयार

Ankit Vaishykiyar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Ankit Vaishykiyar is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment