Bihar Liquor News :
अगर आप भी बिहार राज्य के नागरिक हैं। तो आप सभी लोगों को बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने गुजरात की तरह बिहार में भी शराब पीने की छूट देने की मांग किए हैं। जीतन राम मांझी ने कहे हैं। कि जैसे गुजरात में इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी को शराब बंदी कानून में छूट देने की घोषणा किए गए हैं । वैसे ही बिहार में भी शराब की खपत पर नियमों में डील देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार में गुजरात का सर्वाधिक का नया मॉडल लागू करने चाहिए क्योंकि इससे व्यापार और विदेशी मुद्रा में वृद्धि होंगे।
उन्होंने काहे की बिहार को लगातार राजस्व का नुकसान हो रहे हैं । शराबबंदी 2016 में के कारण राज्य में पर्यटन को नुकसान हुए हैं। मैंने यह बार-बार कह है कि समिति मात्रा में शराब का सेवन गरीबों और श्रमिकों को सहित उन लोगों के लिए फायदेमंद है। मांझी ने कहा मैं इस तरह का निर्णय लेने के लिए गुजरात सरकार को धन्यवाद देता है। अगर बिहार में भी ऐसा किया जाता है तो विदेशी मुद्रा में 10 गुना वृद्धि होंगे।
Bihar Liquor News :
जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहें। कि 2005 से 2010 तक नीतीश कुमार ने हर घर में शराब उपलब्ध कराए ।और आज वह कह रहे हैं कि वह शराब पीने के खिलाफ हैं।
ये भी पढ़े >>> IRCTC Ticket Refund : अब ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मिलेगा, टिकट का पैसा वापस।
आपको बताते चलें कि 2016 में बिहार सरकार ने राज्य भर में शराब की बिक्री खरीद खपत निर्माण और भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिए थे । यदि कोई भी निषेध कानून का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं। तो भारी जुर्माना और सजा का प्रबंध है।
Bihar Liquor News :
वही गुजरात सरकार ने शुक्रवार को गिफ्ट सिटी में वाइन एंड डायन सेवा प्रदान करने वाले होटल रेस्टोरेंट और क्लबोन में शराब के सेवन की अनुमति दे दिए हैं । या गुजरात में शराब की खपत में पहली ऐसी छूट मिले हैं।
आज का ताजा खबरे देखे। ……………
BPSC Result : बीपीएससी टीचर में एससी – एसटी वर्ग के 3115 विद्यार्थी पास
Holiday News : 1 जनवरी 2024 को बैंक से लेकर बाजार तक क्या-क्या रहेंगे बंद जानिए इस आर्टिकल्स में
Free Solar Rooftop Yojana : फ्री में लगवाए सोलर पैनल, 21 राज्यों में आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू।
Gold Price Today : सोना खरीदने वालों को मौज, जानिए आज 10 ग्राम सोने का ताजा प्राइस।
Telenor Sim 4G : भारत में फिर से आया टेलीनॉर सिम, आते ही दे रहा है 4G प्लान 1 साल फ्री रिचार्ज